मच्छर भगाने के लिए पशुपालक ने किया था धुआं, लगी आग, पांच मवेशी समेत पशुपालक भी झुलसा

मच्छर भगाने के लिए पशुपालक ने किया था धुआं, लगी आग, पांच मवेशी समेत पशुपालक भी झुलसा

- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के गोपालडेरा गांव की है घटना

केटी न्यूज/डुमरांव  

शनिवार की देर रात अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी के गोपालडेरा गांव में हुई अगलगी की घटना में जहां पांच मवेशी जल गए वहीं मवेशियों को बचाने के दौरान मजदूर भी झुलस गया। घटना में लगभग 40-50 रुपये की संपत्ति जलने की अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही अंचल कर्मी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अग्निपीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की

रात उपरोक्त गांव निवासी और पेशे से मजदूर हरि चौधरी मच्छरों से बचाव के लिए झोपड़ी में धुंआ किए थे। इसी दौरान मवेशियों का पैर फिसलकर आग पर पड़ा, जिससे निकली चिंगारी ने देखते ही देखते झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। हल्ला हंगामा सुनकर जब तक आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तब तक चार बकरियां मर गई और एक भैंस झुलस गई। मवेशियों को आग बचाने के दौरान उपरोक्त मजदूर भी झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में सरकार द्वारा अभियान रैन बसेरा के तहत उन्हें भूखंड आवंटित की गई थी, जिस पर झोपड़ी लगाकर बाल बच्चों के साथ

मजदूर परिवार गुजारा करता था। अगलगी की घटना के बाद परिवार के समक्ष जहां रहने की समस्या उत्पन्न हुई है, वहीं भुखमरी की नौबत भी आ गई है। इस संबंध में सीओ अंकिता सिंह ने बताया कि अंचल कर्मचारियों के माध्यम से अगलगी में क्षतिपूर्ति का आकलन कराया जा रहा है और अग्निपीड़ित को उचित मुआवजा मिले इसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।