कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे दवा कम्पनी अरिस्टो फार्मा के एमडी के काफिले पर हमला, कई गाड़ियों के टूटे शीशे
- बाल-बाल बचे उद्योगपति भोला बाबू, आधे दर्जन लोग जख्मी
केटी न्यूज /जहानाबाद
शुक्रवार को भारत के जाने माने उद्योगपति सह अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू के काफिले पर कुछ लोगो ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें पुलिस गाड़ी समेत छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना घोसी थाना क्षेत्र के भारथु गांव के समीप हुई। दरअसल पूर्व सांसद स्वर्गीय किंग महेंद्र के भाई सह अरिस्टो फार्मा के एमडी एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने भारथु गांव जा रहे थे। उसी दौरान गांव के समीप कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में छह गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। गाड़ियों में बैठे कुछ लोग चोटिल हो गए। संयोग था कि उद्योगपति भोला बाबू की गाड़ी को कुछ नही हुआ। वही अचानक हुए पथराव से अफरा तफरी का माहौल बन गया हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि इस बीच पथराव करने वाले भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि ठेकेदारी के विवाद को लेकर काफिले पर हमला किया गया था। काफिले में शामिल 20 गाड़ियों में से पुलिस गाड़ी समेत छह गाड़ियों के शीशे पथराव में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। वाहन चालक ने बताया कि भोला बाबू का काफिला एक कार्यक्रम में शामिल होने भारथु गांव में जा रहा था। तभी आठ-दस की संख्या में आये लोगो ने अचानक ईट पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें कुछ लोगो को चोटें भी आई है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है। वही इस घटना में हताहत होने की सूचना नही है। अरिस्टो फार्मा के मालिक भोला बाबू सही सलामत बताये जा रहे है।