नावानगर थाने में स्थापित थानेश्वर शिव मंदिर में थानाध्यक्ष ने सह परिवार किया पूजा
अक्सर कानून का डंडा भांजकर आम से खास लोगों को सुरक्षा देने वाले पुलिस के रहनुमा अंतिम सोमवारी पर नावानगर थानेश्वर मंदिर मे यजमान बनकर सदियो से चली आ रही यह परंपरा कोमी एकता की मिसाल पेश करता है
200 वर्षो से चली आ रही परंपरा को बेखूबी निभाया
हवन पूजन के साथ भव्य भंडारे के साथ हुआ समापन
केटी न्यूज/नावानगर
अक्सर कानून का डंडा भांजकर आम से खास लोगों को सुरक्षा देने वाले पुलिस के रहनुमा अंतिम सोमवारी पर नावानगर थानेश्वर मंदिर मे यजमान बनकर सदियो से चली आ रही यह परंपरा कोमी एकता की मिसाल पेश करता है तो दुसरी तरफ सावन सोमवारी की अंतिम पुजा जो थानेश्वर मंदिर मे संपन्न होता है थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार एवं उनकी पत्नी यजमान बनकर पूजा अर्चना करते है वही पुलिस के छवि की भी अलग मिसाल पेश करता है। यूं तो पुलिस का काम कानून व्यवस्था बहाल रखना है परंतु जिले मे पुलिस की भुमिका यही तक समिति नही है
खासतौर पर सावन मास के दौरान पुलिस परंपरागत रूप से चले आ रहे अपने धार्मिक दायित्वों का भी निर्वहन करती है । सावन के अंतिम सोमवारी को नावानगर के थानेश्वर मंदिर मे विशेष पूजन का आयोजन होता है जिसमे थानाध्यक्ष स पत्नी यजमान बनते है साथ ही पुजा की पुरी व्यवस्था व प्रसाद वितरण तक का भार पुलिस कर्मी ही उठाते है यह परंपरा आजादी के पहले से ही चली आ रही है थानेश्वर मंदिर के पंडित रंगवासी पान्डेय का कहना है
की अंतिम सोमवारी पर पुलिस द्वारा मुख्य यजमान की भुमिका निभाने की यह परंपरा वर्ष 1920–1921 से ही चली आ रही है पुलिस कर्मियों के बीच ऐसी मान्यता है की इस पुजा से सालों भर बाबा भोलेनाथ की कृपा पुलिसकर्मियो पर बनी रहती है अंतिम सोमवारी पुजा को रंगवासी पंडित और आचार्य प्रसूतम कुमार द्विवेदी ने धुम-धाम से वैदिक मंत्रो के बीच सम्पन्न कराया
कौमी एकता की मिसाल है परंपरा:
थानेश्वर मंदिर एवं इस पौराणिक पूजा से जुडे लोगों का कहना है कि इतने लम्बे अंतराल के बीच कई बार मुस्लिम थाना प्रभारी इस थाने मे पदस्थापित हुए और परंपरा के मुताबिक उन्होने भी सोमवारी पूजा मे हिस्सा लेकर कौमी एकता की मिसाल कायम की तथा दुसरे सामाज के लोगो व धर्म को ठेस नहीं पहुंचे, इसका ख्याल रखते सोमवारी की इस पुजा मे हिस्सा लेकर एक तरफ कौमी एकता को सबल बनाते हिन्दु मुस्लिम के खून के कतरे को
एक समान बताया तो दुसरी तरफ मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना को कई थानाध्यक्षों ने जीवंत किया खास बात यह है की पुजा की हर छोटी बडी जिम्मेदारी पुलिस वाले ही निभाते है इस दिन पुलिस कर्मियों द्वारा मंदिर की साफ सफाई व रंगाई पुताई तक खुद की जाती है शाम को भगवान शिव के पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था।
धुम धाम से सम्पन्न हुआ पुजा:
सावन के अंतिम सोमवारी का पूजन थाना के थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार पत्नी चंद्रवाती देवी ने यजमान बन कर धूमधाम से पूजा अर्चना किया। जहां पदस्थापित एसआई उमाशंकर गुप्ता और उनकी पत्नी श्याम सुन्दरी देवी साथ ही एसआई अमृता कुमारी थाना मैनेजर रूबी कुमारी,
सिपाही खुशबू कुमारी ,मनोज कुशवाहा यजमान बनकर धुमधाम से थानेश्वर मंदिर मे स्थापित मां काली भगवती,भगवान शिव, हनुमान का पूजा अर्चना किया जहां पूजा पाठ को संपन्न कराने में मुन्ना यादव, हरे कृष्ण चौवे, जय किशोर ठाकुर, और रविंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही वही इस दौरान आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे।