कलश यात्रा के साथ नया भोजपुर में शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा प्रेम यज्ञ

कलश यात्रा के साथ नया भोजपुर में शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा प्रेम यज्ञ

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर के दुधनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा प्रेम यज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। यज्ञाचार्य चित्रकुट धाम से पधारे अवनीश तिवारी जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ स्थल दुधनाथ

शिव मंदिर प्रांगण में मंडप व मुख्य कलश की वैदिक विधान से पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु नर नारी शामिल हुए। पवित्र गंगाजल लेकर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। मंगलवार को पंचांग पूजन व अरणी मंथन के साथ इस यज्ञ की विधिवत शुरूआत होगी। यज्ञ आयोजन समिति के अग्रणी तथा डुमरांव

नगर परिषद के वार्ड सात के पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि यह यज्ञ 23 जुलाई को पूर्णाहूति के साथ संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस यज्ञ के आयोजन से गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है

तथा ग्रामीण स्वतः स्फूर्त हो आयोजन को सफल बनाने के लिए जी जान से लगे है। वही जय प्रकाश जायसवाल व भगवान दास गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिन संध्या 3.30 से 7.30 बजे तक काशी धाम से पधारे चर्चित कथा वाचक संजय प्रभुदास जी के मुखारबिंदु से भागवत कथामृत का पान श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। सोमवार को कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु महिला आकर्षक का केन्द्र रही। इस यज्ञ के आयोजन से नया भोजपुर में भक्तिरस की अविरल धारा बह रही है।