इतनी संपत्ति के मालिक हैं देश के प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी'

इलेक्शन कमीशन के यहां दाखिल किए हलफनामे में पीएम मोदी की संपति का भी ब्यौरा मिला।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं देश के प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी'
PM Modi

केटी न्यूज़/दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस सीट से वह तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।इलेक्शन कमीशन के यहां दाखिल किए हलफनामे में पीएम मोदी की संपति का भी ब्यौरा मिला।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया होने के बाद भी नरेंद्र मोदी के पल्ले अपनी निजी सम्पत्ति लगभग ना के बराबर है।पीएम मोदी के पास महज 52,920 रुपये नकद हैं।जिसमें से 24,920 रुपये पहले के थे और 28,000 रुपये नामांकन से एक दिन पहले ही बैंक से निकाले थे।

पीएम के पास दो बैंक अकाउंट हैं।जिसमें से एक उनके होम टाउन गांधीनगर में है।जबकि उनके निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में उनका दूसरा अकाउंट है।गांधीनगर के भारतीय स्टेट बैंक में मोदी के 73 हजार रुपये जमा हैं।वाराणसी वाले अकाउंट में महज 7,000 रुपये बैलेंस है।प्रधानमंत्री का सेविंग्स अकाउंट के अलावा SBI में ही 2.85 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट है।उन्होंने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 9,12,398 रुपये का निवेश किया हुआ है।

ये तो रही कैश की बात।,अगर सोने यानी गोल्ड की बात करें तो मोदी के पास 45 ग्राम वजन की 4 सोने की अंगूठियां हैं।जिनकी कीमत 2.67 लाख रुपये बताई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 3.02 करोड़ रुपये की नकदी और सोना है।प्रधानमंत्री के पास ना तो कोई खुद का मकान है और ना खेती की जमीन ना ही कोई दुकान आदि जमीन-जायदाद है।हालांकि हलफनामे के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल पीएम मोदी की कुल संपत्ति में इजाफा देखा गया है।पीएम की कुल संपत्ति पिछले वर्ष के 2.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,07,68,885 रुपये हो गई है।पिछले एक साल में उनकी नेटवर्थ में 22 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

अगर सम्पत्ति के हिसाब से देखा जाए तो पीएम मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार होने के बाद भी जेब से फक्कड़ हैं।उनका झोला बिल्कुल खाली है। प्रॉपर्टी के नाम पर ‘जीरो’ है। वे देश की जनता के लिए जीते हैं और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं।