नाली निर्माण नहीं हुआ रोड बनाने का काम हुआ शुरू, रोका काम
नगर के वार्ड 33 के त्रिवेणी मोहल्ला में गली का निर्माण कराया जा रहा है। बगैर नाली निर्माण के रोड बनाए जाने से मोहल्लेवासियों ने काम को बंद करा दिया। इनका कहना है कि जब रोड बन जाएगा तो नाली का कहां से बन पाएगा।
- डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 33 के त्रिवेणी गली में बनाया जा रहा है रोड
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के वार्ड 33 के त्रिवेणी मोहल्ला में गली का निर्माण कराया जा रहा है। बगैर नाली निर्माण के रोड बनाए जाने से मोहल्लेवासियों ने काम को बंद करा दिया। इनका कहना है कि जब रोड बन जाएगा तो नाली का कहां से बन पाएगा। इस गली की चौड़ाई लगभग 12 फीट है, सभी चाहते हैं कि जितनी लंबाई और चौड़ाई गली की है, उतना रोड का निर्माण होना चाहिए, लेकिन सबसे पहले नाली बनाना जरूरी है। जबतक नाली का निर्माण नहीं होगा काम बंद रहेगा।
सभी लोगों का कहना है कि जब रोड बन जाएगा तो नाली कौन बनाने आएगा, इसलिए सबसे पहले नाली बनेगा तभी रोड बनाने में काम लगेगा। लोगों ने इस संबंध में चेयरमैन सुनीता गुप्ता और ईओ मनीष कुमार से भी लोगों ने बात किया। मोहल्लेवासियों ने सभी को सुझाव दिया की नाली को बीचोबीच बनाया जाए, जिससे दोनों तरफ रहने वालों को परेशानी नहीं हो। मोहल्ले के सुरेश अग्रवाल कहते है कि नाली बनाने के काम लगाने से पहले मेरे द्वारा स्वयं खर्च कर ईंट का टुकड़ा गिराकर गली को भरा गया था, उसी पर संवेदक ने मिट्टी गिराकर गली बनाने का काम शुरू कर दिया। मालूम हो कि रोड बनाने से पहले जहां तक रोड बनाना है, वहां तक ईंट का टूकड़ा डाला जाए फिर मिट्टी गिराया जाने के बाद उसके उपर से ईंट का टूकड़ा डला जाए, लेकिन ऐसा नहीं कर एकबार मिट्टी डाला जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों ने संवेदक से कहा कि पहले प्राक्कलन का बोर्ड लगाया जाए फिर काम लगाया जाए। मोहल्लेवासी किसी की बात नहीं मान केवल गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिये दबाव बना रहे हैं।