साधु के भेष में ठगों को ग्रामीणों ने खूब पीटा,प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिलाकर की थी लूट

साधु के भेष में ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पकड़कर गोसाईगंज इलाके में पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा।

साधु के भेष में ठगों को ग्रामीणों ने खूब पीटा,प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिलाकर की थी लूट
Crime

केटी न्यूज़/लखनऊ

साधु के भेष में ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पकड़कर गोसाईगंज इलाके में पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा।इन आरोपियों ने एक  शख्स को प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की थी।ग्रामीणों की माने तो ये सभी आरोपी भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में ग्रामीणों ने चारों साधुओं को एक बेंच पर बैठाया हुआ है। नाराज ग्रामीण इनकी चप्पलों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे है। कई लोग आसपास खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, साधु का चोला ओढ़े आरोपी पिटाई की वजह से चिल्लाते नजर आ रहे हैं। इनके माथे पर तिलक, कमंडल, झोला, माला आदि पहने देखा जा सकता है। ये सभी अपराधी बीते कई दिनों से साधु के भेष में घूम रहे थे। आरोपियों ने गंगाखेड़ा गांव के एक दुकानदर को पहले तिलक और बाद में प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिला दिया था। इसके बाद दुकान से दो बोरी सरसो, एक बोरी अनाज और एक हजार रुपये लेकर चले गए थे। ये आरोपी फिर से उसी क्षेत्र में घूम रहे थे तभी गांव वालों ने इनको पकड़ लिया है। 

इन सभी अपराधियों को शनिवार सुबह 9 बजे के करीब गोसाईगंज के गंगाखेड़ा गांव से पकड़ा गया है। ये सभी आरोपी मेरठ जिले के थानाक्षेत्र परीक्षितगढ़ के समसपुर गांव के रहने वाले हैं।इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच की बताई जा रही है। अपराधियों की पहचान अमित, आकाश, सागर और अक्षय के रूप में हुई है।इनके पास से एक कार भी बरामद हुई है। मेरठ से इसी गाड़ी से आए थे।

पुलिस के मुताबिक, साधु की भेष में घूम रहे ये लोग सपेरे हैं। पहले सपेरे का काम करते थे, लेकिन अब ठगी का काम कर रहे हैं। फिलहाल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।  पुलिस इनके खिलाफ केस दर्ज कर आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।