11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति : डीएम
बिहार पुलिस में सिपाही पद पर चयन हेतु 11 अगस्त को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की।
केटी न्यूज/बक्सर
बिहार पुलिस में सिपाही पद पर चयन हेतु 11 अगस्त को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की। सिपाही पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजन रविवार को एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से दो बजे तक किया जाएगा।
परीक्षार्थियों को सुबह 09:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रारंभ होगा। पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा एवं किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिनांक 07.08.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के उपरांत केंद्रीय चयन परिषद से प्राप्त अनुश्रवण एवं सुधारात्मक कार्यवाही के बारे में जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया।
सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर समुचित तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दें। जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक गश्ती दल दंडाधिकारी नियमित अंतराल परपरीक्षा केन्द्रों पर विजिट करते रहेंगे।
सभी केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दौरान सभी वीक्षक अपने कक्ष में भ्रमणशील है, जैमर को स्विच ऑफ नहीं रखा जाए एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एक सुप्रशिक्षित व्यक्ति यथा वायरलेस ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केंद्राधीक्षक आपसी समन्वय स्थापित करेंगे ताकि संवाद प्रेषण में कोई समस्या न हो।
एसपी ने दोनों अनुमंडल क्षेत्र के थानेदारों को निर्देशित किया कि परीक्षा की तिथि को परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के साथ परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थानों यथा होटल/लॉज आदि पर भी निगरानी रखा जाय तथा किसी भी संदेहास्पद स्थिति में पूर्ण छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाये।