बाल दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन
केटी/ नावानगर
बाल दिवस पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनके जन्म दिवस पर याद किया गया। साथ ही बच्चों के अधिकार एवं अभिभावक तथा समाज के लोगों का बच्चों के प्रति कर्तव्य की विस्तार पर चर्चा की गई। इस अवसर पर समाज सेवियों ने बच्चों के बीच मिठाइयां व अन्य सामग्री का वितरण किया। वहीं कई विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालयों के शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रथम प्रधानमंत्री के जीवन व कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उनके आदर्शो को आत्मसात करने पर बल दिया।
बीपीएस हाई सेकेंडरी पब्लिक के छात्रों ने लगाया खाना व्यंजन स्टॉल
बाल दिवस पर नावानगर के बीपीएस हाई सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। मेला में विद्यालय के छात्रों ने खाना व्यंजन स्टाॅल लगाया था। जिसे छात्रों ने ग्रुप बनाकर स्वयं कुक के कार्य करने के बाद स्टाॅल लगाकर व्यंजन की बिक्री किया। इसके लिए उपस्थित अभिभावकों ने पहले कूपन खरीदना पड़ता था। इसके बाद उनके इच्छुक व्यंजन को परोसकर छात्रों ने दे देते थे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अजीत कुशवाहा एवं प्रखंड प्रमुख अंकित यदुवंशी ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर ई. दीपक कुमार ने कहा कि बाल दिवस पर इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की भटक खुलती हैं। साथ ही किसी तरह कार्य करने की क्षमता बच्चों में मौजूद रहती है। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका समेत अन्य लोग मौजूद थे।
महादेवगंज एनबीएस इंटरनेशनल स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता
बाल दिवस पर महादेवगंज के एनबीएस इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में दो भाग पवन हाउस एवं अग्नि हाउस के बीच जलेबी दौड़, कबड्डी समेत अन्य खेल प्रतियोगिता की गई। जिसमें पवन हाउस अव्वल रहे। विजेता हाउस को विद्यालय के डायरेक्टर ने पुरस्कृत किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।