माध्यमिक शिक्षक संघ ने नये डीईओ समेत सभी डीपीओ को किया सम्मानित
बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ बक्सर ने जिले के नये जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय समेत सभी डीपीओ के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया। इस समारोह में शिक्षक नेताओं ने डीईओ तथा डीपीओ को फूल माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
- सम्मान समारोह में मौजूद थे दर्जनों शिक्षक, फूल-माला, अंग वस्त्र से किया गया स्वागत
केटी न्यूज/बक्सर
बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ बक्सर ने जिले के नये जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय समेत सभी डीपीओ के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया। इस समारोह में शिक्षक नेताओं ने डीईओ तथा डीपीओ को फूल माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर डीईओ अमरेन्द्र ने कहा कि शिक्षकों को किसी तरह की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। डीईओ ने शिक्षकों से कहा कि आपकों परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नियमित रूप से अपने विद्यालय जाए तथा वेतन या अन्य किसी तरह की समस्या की जानकारी दें, तुरंत उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का अविलंब समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।
माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता ब्रजेश कुमार राय एवं जिला सचिव शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान समारोह में संघ के जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार, कथराई प्रभारी धनंजय कुमार, अनुमंडल सचिव लक्ष्मण सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, शिवजी सिंह, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, मनीष कुमार शशि आदि दर्जनों शिक्षकों ने अंगवस्त्र, माल्यार्पण और बुके द्वारा नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पाण्डेय सहित सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का आदर सहित स्वागत एवं सम्मान किया। शिक्षक नेताओं ने उम्मीद जताया कि नये जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा तथा बक्सर जिला पूरे राज्य में अव्वल स्थान पर रहेगा। शिक्षकों ने डीईओ के संबोधन के दौरान तालियां बजा उनकी बातों का स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह के अवसर पर सितामी कुमारी, जागृति मिश्रा, माधुरी पांडे, गीता कुमारी, वंदना तिवारी, अरुण कुमार, चंदन कुमार, बलिराम कुमार, सत्य प्रकाश राय, कमल किशोर राय, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, अंकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अंजनी कुमार, धर्मेन्द्र सिन्हा, मो. शमीम, विनय कुमार राय, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, रामाकांत कुमार, रामाकांत सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, संतोष विज्ञान, अभय सिंह, अनिल दुबे, प्रकाश पाठक, लियाकत अली, फूलेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सतेन्द्र कुमार यादव, अश्विनी राय, संजय शर्मा, न्यूटन कुमार, गोविन्द कुमार, काजल कुमार, सत्य प्रकाश वर्मा इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।