सात फेरे ले सात जन्मों तक साथ निभाने वाली ने सात महीने में ही घोंटा पति का गला, मौत
- ग्रामीणों की सूचना पर हत्यारिन पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव में बुधवार को अपराह्न हुई हृदय विदारक घटना
- कलह से तंग आ अलग रहते थे माता पिता
केटी न्यूज/डुमरांव
दुनिया में शादी के बंधन से पवित्र कोई बंधन नहीं होता है। सात फेरों में सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई जाती है। लेकिन सात महीना पहले ही सात फेरे लेने वाली एक कलियुगी पत्नी ने अपने पति की गला घोंट हत्या कर दी है।
यह हृदय विदारक घटना बुधवार को अपराह्न कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव में घटित हुई है। हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति की हत्या कर भाग रही हत्यारिन को गांव के बधार में दौड़ाकर पकड़ लिया। वही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लहना निवासी रास बिहार साह के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की शादी इसी वर्ष मार्च महीने में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की सोनी कुमारी नामक युवती से हुई थी। शादी के बाद ससुराल आते ही सोनी अपने सास ससुर से झगड़ने लगी थी। पहले तो पंचायती हुई लेकिन जब बात नहीं बनी तो बेटे बहू की खुशी के लिए रास बिहारी व उसकी पत्नी बेटे से अलग हो गए।
बुधवार को अपराह्न राजेश कही से घर आया तथा सीधे अपने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद ही उसके कराहने की आवाज सुन जब उसके मां बाप कमरे में झांके तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। राजेश की पत्नी उसके छाती पर बैठ दोनों हाथों से उसका गला घोंट रही थी, जिससे राजेश का दम घूंट रहा था। पहले तो दोनों उसे बचाने का प्रयास किए। लेकिन जब इनके प्रयास से उनका बेटा अपनी पत्नी के शिकंजे से नहीं छूटा तो दोनों बाहर निकल शोरगुल मचाने लगे।
आवाज सुन जब पड़ोसी उसके घर आए तो किसी तरह राजेश को उसके चंगुल से बचा आनन फानन में अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन थोड़ी दूर जाते ही उसने प्राण त्याग दिए। वही घटना को अंजाम दे सोनी पैदल ही गांव से बाहर भागने लगी। संयोग से किसी ने इसकी सूचना कोरानसराय पुलिस को दे दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उसके भागने की दिशा पुलिस को बताई।
पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। वही शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। वही लोग कलियुगी पत्नी की करतूतों की चर्चा कर रहे थे। कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।