घर के बरामदे खड़ी बाइक उड़ा ले गए चोर, प्राथमिकी दर्ज
औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी राजीव रंजन मिश्रा द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर में डेरा लेकर रहने के दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। जिसको लेकर मुफ़स्सिल थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वही, मामले में जांच कर रही है।
केटी न्यूज/बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी राजीव रंजन मिश्रा द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर में डेरा लेकर रहने के दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। जिसको लेकर मुफ़स्सिल थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वही, मामले में जांच कर रही है।बताया जाता है राजीव रंजन मिश्रा प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात भोजन के बाद अपनी काली रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक को घर के बरामदे के बाहर खड़ी कर भीतर चले गए। बुधवार की सुबह जब वे बाहर आए तो देखा कि उनकी बाइक मौके से गायब है। आसपास तलाश करने और पड़ोसियों से पूछताछ करने के बावजूद बाइक से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

बाइक चोरी की पुष्टि होने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना थाने को दी। इसके आधार पर बुधवार की दोपहर मुफस्सिल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पीड़ित ने बताया कि बाइक पूरी तरह लॉक कर खड़ी की गई थी, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने रात के समय सुनसान का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया।

इस संबंध में प्रभारी इंचार्ज एसआई चंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ अन्य तकनीकी आधारों पर भी मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने जल्द वाहन बरामद करने और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
