उत्तर प्रदेश में लखनऊ से नई दिल्ली रेल मार्ग पर ये बड़ा हादसा टला,ट्रेन को ड्रिल करने की करी गई कोशिश
आज कल आये दिन ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने के मामले सामने आ रहे हैं।अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल कराने की कोशिश की गई है।उत्तर प्रदेश में लखनऊ से नई दिल्ली रेल मार्ग पर ये बड़ा हादसा टला है।
केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश
आज कल आये दिन ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने के मामले सामने आ रहे हैं।अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल कराने की कोशिश की गई है।उत्तर प्रदेश में लखनऊ से नई दिल्ली रेल मार्ग पर ये बड़ा हादसा टला है।चलती ट्रेन से लकड़ी का टुकड़ा टकरा गया।रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखा हुआ मिला है।
लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के तुरंत बाद स्टेशन मास्टर को अप व डाउन ट्रैक के लिए चेतावनी जारी की गई। ट्रैक की जांच के दौरान अप ट्रैक पर भी लकड़ी की टहनी मिली। इस कारण करीब दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहा।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मलिहाबाद और काकोरी रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखा गया था। लकड़ी का टुकड़ा बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में फंस गया था। दो फीट लंबे और 10 किलो वजनी लकड़ी के टुकड़े ट्रेन टकरा गई।उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी सितंबर के महीने में ऐसा ही मामला सामने आया था।