यह ऐसी ओछी हरकत पूरे देश लिए शर्मनाक बात है।-भोजपुरी लोकगायिका देवी
पटना में 25 दिसंबर को बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मामले में अब भोजपुरी लोकगायिका देवी ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
केटी न्यूज़/पटना
पटना में 25 दिसंबर को बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मामले में अब भोजपुरी लोकगायिका देवी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। देवी का दावा है कि उन्हें धमकी देते हुए कहा ज रहा है कि गांधीजी जहां हैं, उन्हें भी वहीं भेज दिया जाएगा।
बिहार की राजधानी पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मशहूर भोजपुरी लोकगायिका देवी को भी आमंत्रित किया गया था।देवी ने जैसे ही ‘रघुपति राघव राज राम, ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाया वैसे ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस गाने को रोक कर मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए जाने लगे।
इस विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भजन गाने के लिए नहीं, बल्कि सामने आ गए पागलों के झुंड को हैंडल करने के लिए सॉरी बोला था। देवी ने कहा कि अब उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।भोजपुरी गायिका ने कहा, ‘मुझे गांधीजी के पास पहुंचा देने की धमकियां दी जा रही हैं।ऐसे चंद लोगों के हंगामा करने से मुझपर कोई असर नहीं होने वाला है।मुझे धमकियां मिली हैं कि देवी तुम सुधर जाओ नहीं तो गांधीजी जहां हैं, तुम वहीं पहुंच जाओगी। यह ऐसी ओछी हरकत पूरे देश लिए शर्मनाक बात है। आप महिला के साथ गांधीजी का भी अपमान कर रहे हैं।देश गलत दिशा में जा रहा है। भेदभाव करने वाले लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए।