संपत्ति हड़पने और केस से बचने के लिए बेटों ने ईंट से कूच-कूच कर पिता को मारा डाला
To grab the property and avoid the case, the sons killed their father by walking with a brick
- दूसरी पत्नी के दोनों बेटों ने साथियों संग मिल योजना के तहत की थी हत्या, तीन गिरफ्तार
- हत्या में चार की संलिप्तता, तीन गिरफ्तार, अब एक की तलाश जारी
केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसहुला गांव निवासी पंच बृजभार साह हत्याकांड का पुलिस द्वारा तीन दिन में राजफाश कर दिया गया। पूरी जायदाद हड़पने और केस से बचने को पंच की दूसरी पत्नी के दोनों बेटों ने साथियों संग प्लानिंग के तहत उनका मर्डर किया गया था।
पंच के दोनों बेटों सहित तीन आरोपितों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपितों में पंच बृजभार साह के पुत्र धीरज कुमार, सूरज कुमार और सुरेश साह के पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी और घटना का उद्भेदन करने को एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गयी। तफ्तीश में जुटी टीम द्वारा घटनास्थल से मिले साक्ष्य और इनपुट के आधार पर तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी।
उसमें तीनों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। एसपी के अनुसार पंच के दोनों बेटों से पूछताछ में पता चला कि उनके बीच पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उस बीच उनके दोनों बेटों द्वारा उनकी कुछ जमीन बेच दी गयी। उसकी जानकारी मिलने पर पंच की ओर से रजिस्ट्री रद्द कराने और केस करने की तैयारी की जा रही थी। उसे लेकर उनकी दूसरी पत्नी के बेटों धीरज और सूरज ने दो साथियों संग मिल हत्या की साजिश की।
दोनों का यह भी मानना था कि पिता की हत्या कर देने से बंटवारे का झगड़ा खत्म हो जाएगा और पूरी जायदाद उनकी हो जायेगी। उसी के तहत रविवार की रात धीरज और सूरज ने अपने दो दोस्तों संग मिलकर उनकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को दफन कर दिया गया। एसपी द्वारा बताया गया कि हत्या में चार लोग शामिल थे। उनमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब एक आरोपित की तलाश है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।