पिता के अवैध संबंध से परेशान बेटे ने सिलबट्टे से कुच की हत्या
पिता के अवैध संबंध से परेशान बेटे सिलबट्टे से सिर को कुच कर हमला कर दिया। जिसमें पिता की मौत हो गयी। घटना बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विशनपुरवां गांव में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे गुड्डु असंारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान विशनपुरवां गांव निवासी मस्तकीम अंसारी 60के रूप में हुई है।
केटी न्यूज/पटना
पिता के अवैध संबंध से परेशान बेटे सिलबट्टे से सिर को कुच कर हमला कर दिया। जिसमें पिता की मौत हो गयी। घटना बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विशनपुरवां गांव में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे गुड्डु असंारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान विशनपुरवां गांव निवासी मस्तकीम अंसारी 60के रूप में हुई है।
आरोपी बेटे गुड्डू अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की दो साल पहले मौत हो गयी थी। जिसकेछह माह बाद से ही पापा का एक पड़ोस की महिला से अवैध संबंध चल रहा था। जिसको लेकर मेरे द्वारा पिता को कई बार समझाने की कोशिश की, परन्तु वे नहीं माने। सुबह में भी पापा उस महिला के घर जाने लगे जिसे मेरे द्वारा रोका गया तो उन्होंने गुस्से में मुझे थप्पड़ मार दिया।
जिससे मुझे गुस्सा आ गया पास में रखे सिलबट्टा उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया, जिसमें उनकी ही मौत हो गई। घटना के समय मेरे बच्चे बाहर खेलने गए थे और पत्नी खेत की ओर गई थी।हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विशनपुरवां गांव पहुंची। आरोपी बेटे गुड्डु अंसारी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।
अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया, पिता की हत्या के आरोप में बेटे गुड्डु अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि अवैध संबंध के कारण पिता-बेटे के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था। सुबह में भी विवाद हुआ। इस दौरान बेटे ने सिलबट्टे से हमला कर दिया। जिसमें पिता की मौत हो गयी।