नकली सोने के बिस्कुट व हीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
केटी न्यूज /गाजीपुर
जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजहुआ से दो तस्करों को नकली सोने के बिस्कुट तथा नकली हीरे के नग के साथ धर दबोचे गए । पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।इलाके के भुजंहुआ क्षेत्र में चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय अपने हमराही के साथ चेकिंग अभियान चला रहें थे। तभी मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर कुढ़ालम्बी तिराहे (भुजंहुआ) में पुलिसकर्मी चेकिंग करने लगे। इतने में आजमगढ़ की तरफ से दो युवकों को पैदल आते हुए देखा गया, तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे। इतने में मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
उधर उनसे भागने का कारण और नाम -पता पूछा गया, तो दोनों युवकों ने अपना नाम अंकित सिंह पुत्र स्व. दिवाकर सिंह निवासी ग्राम दानीपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया वही दूसरे युवक ने श्रेयांश सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी बलरामपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर बताया। इनकी ज़ब तलाशी ली गई तो उनके पास से चार सोने के नकली बिस्कुट व एक हीरे की नकली नग बरामद की गई।
थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया की मामला सज्ञान में है, दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय, हेड का. अवधेश यादव, का. आकाश सिंह, का. शमशेर सिंह, का. रवि सरोज तथा का. सूरज बिन्द उपस्थित रहे।