घर लौट रहे पिता-पुत्र से 2लाख की लूट ग्रामीणों ने दौड़ाया बाइक छोड़ भागे रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा
- गिरोह में शामिल बदमाशों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
- लोगों की मदद से पकड़े गए दोनों बदमाश, पूछताछ जारी
केटी न्यूज/आरा
जिले के पीरो थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज और गटरिया के बीच आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर बुधवार को बदमाशों ने बाइक सवार बाप बेटे से दो लाख रुपए की छिनतई की। जिसमें बदमाशों ने पहले बाइक से धक्का मार उनको गिरा दिया और फिर रुपयों वाला बैग छीनकर भाग निकले। सूचना मिलने ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां से उनकी बाइक भी जब्त की गई। हालांकि उनके पास से छीना गया रुपया बरामद नहीं किया जा सका है। गिरफ्तार दोनों बदमाश पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक गोलंबर निवासी दीपक मिश्रा और पंडित कुमार हैं। वारदात में शामिल एक अन्य अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। जिसकी शिनाख्त की जा रही है।
बताया जाता है कि छिनतई की वारदात चरपोखरी थाना क्षेत्र के बैदेकोरी गांव निवासी लवकुश प्रसाद के साथ हुई है। एसडीओ राहुल सिंह ने बताया कि पीड़ित लवकुश प्रसाद की ओर से दो लाख रुपए की छिनतई की शिकायत की गयी है। वारदात में तीन बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। उसके लिए बैंक से लेकर घटनास्थ्ल तक लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसमें एक संदिग्ध देखा जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही पैसे के बारे में जानकारी मिल सकती है।
बाइक छोड़कर पैदल भागे बदमाश :
एसडीपीओ ने बताया, लवकुश प्रसाद बुधवार को अपने बेटे मुकेश के साथ पैसे निकालने पीरो स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा गये थे। बैंक से दो लाख रुपए निकालने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच ब्रम्हर्षि कॉलेज और गटरिया पुल के बीच पीछे से पल्सर बाइक सवार दो लड़कों द्वारा उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी। उससे दोनों बाइक से गिर पड़े। उसके बाद दोनों लड़के उनका पैसे वाला बैग छीन कर भागने लगे। उस पर उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े।
उसे देख बदमाश बाइक छोड़कर पूरब दिशा की ओर भागने लगे। इधर, छिनतई की सूचना मिलने के बाद पीरो व चरपोखरी थाने की पुलिस द्वारा भी दोनों ओर से घेराबंदी कर दी गयी। उस दौरान धनौती मोड़ के पास दोनों को दबोच लिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बदमाशों की बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस बाइक की जांच की जा रही है। बाइक के चोरी के होने की आशंका जताई जा रही है।