दुल्लहपुर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

दुल्लहपुर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

केटी न्यूज/गाजीपुर

दुल्लहपुर थाने के नरायनपुर गांव में ट्यूवबेल संचालित करने के लिए स्टार्टर में लगे बटन को दबाने गई एक वृद्धा की करेंट की जद में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इलाके के नरायनपुर निवासी मेवाती देवी (60) ने धान की नर्सरी सूखने से बचाने के लिए ट्यूवबेल से पानी चलाने के लिए गई थी। स्टार्टर को स्पर्श करते ही वह करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई।

घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। बिजली आपूर्ति बंद कराकर गंभीर रूप से झुलसी वृद्धा को उपचार के लिए धर्मागतपुर पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालूम हो की मृतका मेवाती देवी के पति प्रभुनाथ यादव का तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया था। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।