पिकअप के धक्के से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

पिकअप के धक्के से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

- बाल बाल बचे पति व दो मासूम, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ठाकुर दयाल सिंह के टोला के पास की है घटना

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

एनएच 922 पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ठाकुर दयाल सिंह के टोला गांव के पास पिकअप के धक्के से जख्मी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि इस दुर्घटना में उसके पति, तीन वर्षीय पुत्र तथा एक वर्षीय बेटी बाल बाल बच गई। मृतका की पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रहथुआं गांव निवासी संतोष यादव की 25 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है।

वह बुधवार को अपने मायके डुमरांव के छठिया पोखरा मोहल्ले से अपने पति के बाइक पर बैठ ससुराल जा रही थी। बाइक पर तीन वर्षीय बेटा कार्तिक तथा एक वर्षीय बेटी अंशिका भी बैठी थी। जैसे ही वे लोग ठाकुर दयाल सिंह के टोला गांव के पास पहुंचे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे बाइक असंतुलित हो गई। इस दुर्घटना में पिंकी को गंभीर चोट लगी

स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर ले जा रहे थे, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि बुधवार को ही उसके पिता का श्राद्धकर्म था, इधर ससुराल में ननद की विदाई हो रही थी,

जिसमें शामिल होने के लिए वह पति और बच्चों के साथ मात्र कुछ घंटो के लिए ससुराल जा रही थी। लेकिन, बीच रास्ते में ही हादसें की शिकार हो दुनिया चल बसी। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वैसे मामले की जांच की जा रही है।