युवा ग्राम प्रधान ने सूर्य षष्ठी व्रती महिलाओं के लिए घाट की सफाई और सुविधाओं का इंतजाम किया
मऊ। रतनपुरा ग्राम पंचायत के युवा प्रधान जय किशोर गुप्ता उर्फ टुनटुन ने सूर्य षष्ठी व्रत करने वाली महिलाओं के लिए बसनहीं नाला पुल घाट की सफाई कराई है।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। रतनपुरा ग्राम पंचायत के युवा प्रधान जय किशोर गुप्ता उर्फ टुनटुन ने सूर्य षष्ठी व्रत करने वाली महिलाओं के लिए बसनहीं नाला पुल घाट की सफाई कराई है। इससे व्रती महिलाओं को पूजा करने में आसानी होगी। ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मियों की मदद से घाट को साफ करवा दिया है, और उपासकों के परिजनों ने वहां बेदी बनाकर अपनी जगह सुरक्षित कर ली है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण साहू ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे व्रती महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी और प्रधान बधाई के पात्र हैं। जय किशोर गुप्ता ने बताया कि व्रत स्थल पर लाइट और टेंट की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि महिलाओं को कोई परेशानी न हो।