अनियंत्रित ट्रक की जद में आने से किसान की मौत

अनियंत्रित ट्रक की जद में आने से किसान की मौत

केटी न्यू/गाजीपुर

 शहर कोतवाली क्षेत्र के सकरताली निवासी जितेंद्र कुमार यादव (35) पुत्र स्व. गिरजा शंकर यादव बृहस्पतिवार को सायंकाल लगभग आठ बजे गाजीपुर -बुजुर्गा मार्ग पर रूहीपुर चट्टी के समीप एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था, जो गांव पर रहकर ही खेती बारी का काम करता था। जितेंद्र अपने पीछे पत्नी सीमा यादव के साथ ही चार साल की पुत्री तथा नौ माह का एक पुत्र छोड़ गया है। जितेंद्र खलिसापुर से निमंत्रण कर वापस आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने दी।