पशु को चारा डालते समय सांप ने सांप के डंसा, महिला की मौत
- जिले के कनौली गांव की घटना ईलराज के दौरान हुई मौत
केटी न्यूज। बक्सर
बक्सर जिले के कनौली गांव में सांप के डंसने से महिला की मौत हो गई। बताया गया कि पशु को चारा डाल रही थी, तभी पैर में सांप ने डंस लिया। इससे वह गिर छटपटाने लगी। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब उसे छटपटाते देखा, तब तुरंत उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर सही से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के कनौली गांव निवासी श्रीनिवास सिंह की पत्नी लीलावती देवी पशुओं को चारा देने के लिए जा रही थी। तभी अचानक किसी जहरीले सर्प ने इनके पैर में डंस दिया। कुछ देर बाद जब तबीयत बिगड़ने लगी तो इन्हें गांव के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में ग्रामीण अखिलेश सिंह, विमलेश सिंह, मदन सिंह, लक्की बाबा, पूरी बाबा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी सर्पदंश की क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी गांव या आस-पास के इलाके में इसके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसके लिए दवा की कोई व्यवस्था नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि बक्सर जिले में कोबरा, करैत एवं कुछ अन्य प्रकार के विषैले प्रजाति के सर्प जिले भर में पाए जाते हैं, लेकिन हर जगह इसके इलाज की व्यवस्था नही है। राजपुर थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया कि ग्रामीण द्वारा इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंच महिला के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दे कि सांप के डंसने से मौत पर सरकार की तरफ से मुवावजा का प्रावधान है।