रोहतास में मालगाड़ी के दर्जनों डिब्बे पटरी से उतरे, गया डीडीयु रेलमार्ग बाधित
उच्च अधिकारियों की टीम सासाराम और डेहरी से मौके पर पहुंच गई है।
सासाराम। बिहार के सासाराम में बड़ा हादसा हो गया। यहां मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ। हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। राहत और बचाव में कई टीमें जुट गई हैं।
हादसे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें हादसे की भयावहता को देखा जा सकता है. हालांकि, मालगाड़ी होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। उधर, टीमें डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट शुरू करने के काम में जुट गई हैं।
गया-हावड़ा रेल रूट पर कई ट्रेने प्रभावित
हादसे के बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट पर कई ट्रेनों के पहिए जहां की तहां थम गए. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि रूट फिर से शुरू हो सके।
ये ट्रेनें प्रभावित -
1- 12311 कालका मेल
2- 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
3- 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस
4- 12321 हावड़ा मुंबई मेल
5- 13009 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस
6- 12260 बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस
7- 12444 आनंद विहार हल्दीया एक्सप्रेस
8- 03360 वाराणसी बरकाकाना पेसेंजर