नीट में हुई अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी, गर्लफ्रेंड ने Neet निकाला, असफल अतुल ने बना डाली 'सॉल्वर गैंग'

प्रेम कहानियों की हजारों कहानियों में से एक कहानी, जहां किसी ने प्रेम में अपने जीवन की दिशा ही बदल दी। ये कहानी है अतुल वत्सय की, जो मेडिकल की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का सपना देख रहा था। स्कूल के दिनों में ही उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई, जिसे वह अपनी गर्लफ्रेंड मान बैठा।

नीट में हुई अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी, गर्लफ्रेंड ने Neet निकाला, असफल अतुल ने बना डाली 'सॉल्वर गैंग'

केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क: नई दिल्ली: प्रेम कहानियों की हजारों कहानियों में से एक कहानी, जहां किसी ने प्रेम में अपने जीवन की दिशा ही बदल दी। ये कहानी है अतुल वत्सय की, जो मेडिकल की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का सपना देख रहा था। स्कूल के दिनों में ही उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई, जिसे वह अपनी गर्लफ्रेंड मान बैठा। दोनों ने साथ मिलकर मेडिकल की तैयारी की, लेकिन परिणाम आते ही अतुल की दुनिया बदल गई। उसकी गर्लफ्रेंड ने परीक्षा पास कर ली, जबकि अतुल असफल रहा।

अतुल की यह असफलता उसके लिए भारी पड़ी। दोस्तों की माने तो अतुल अपनी विफलता और गर्लफ्रेंड की सफलता को सहन नहीं कर पाया। इसी तनाव में उसने एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाना शुरू किया। वहीं उसकी दोस्ती एक और लड़की से हुई। इस लड़की ने बाद में अतुल पर यौन शोषण का आरोप लगाया। यही से अतुल की जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया और वह अपराध की दुनिया में कदम रख बैठा।

बिहार पुलिस की मानें तो अतुल वत्सय NEET पेपर लीक मामले का प्रमुख आरोपी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अतुल ने अपने साथी अंशुल सिंह के साथ मिलकर 'सॉल्वर गैंग' बनाई। यह गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कर अभ्यर्थियों से पैसे वसूलता था और उन्हें परीक्षा में पास कराता था।

पुलिस की जांच में पता चला कि अतुल और अंशुल के सह पर अमित आनंद और नीतीश कुमार जैसे अन्य आरोपी भी इस गिरोह में शामिल थे। ये लोग बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग का काम करते थे। अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें परीक्षा में पास कराने की गारंटी देते थे। इस गिरोह की गतिविधियों के चलते कई योग्य अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया।

पुलिस के अनुसार, अतुल पिछले कई महीनों से महाराष्ट्र में कहीं छिपा हुआ है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि अतुल की गिरफ्तारी से NEET पेपर लीक मामले के कई अन्य राज खुल सकते हैं।

अतुल की कहानी यह बताती है कि किस तरह से एक व्यक्ति की असफलता उसे अपराध की दुनिया में धकेल सकती है। जहां एक ओर उसकी गर्लफ्रेंड ने मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की, वहीं अतुल ने असफलता का सही सामना ना कर एक गलत रास्ते का चुनाव किया। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, ताकि इस अपराधी गिरोह का पर्दाफाश हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।