नीट यूजी पेपर लीक: पत्नी को बनाया डॉक्टर, गर्लफ़्रेंड लाती थी बकरा
नीट यूजी पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस कड़ी में एक नया नाम सामने आया है, अतुल वत्सय, जो अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग का सरगना बताया जा रहा है। अतुल वत्सय एक रिटायर प्रशासनिक अफसर का बेटा है और मूल रूप से जहानाबाद के बंधुगंज गांव के निवासी अरुण केसरी का पुत्र है।
केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क: पटना: नीट यूजी पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस कड़ी में एक नया नाम सामने आया है, अतुल वत्सय, जो अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग का सरगना बताया जा रहा है। अतुल वत्सय एक रिटायर प्रशासनिक अफसर का बेटा है और मूल रूप से जहानाबाद के बंधुगंज गांव के निवासी अरुण केसरी का पुत्र है। उसके पिता, जो कॉमनवेल्थ गेम घोटाले में डिप्टी डायरेक्टर थे, भी CBI के शिकंजे में फंसे थे।
अतुल की कहानी तब शुरू होती है जब वह मेडिकल की तैयारी कर रहा था। पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती एक मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा से हो गई थी। अतुल की गर्लफ्रेंड ने मेडिकल की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली जबकि अतुल असफल रहा। अपनी असफलता से बौखलाए अतुल ने कोचिंग पढ़ाना शुरू किया। कोचिंग के दौरान उसकी नजदीकियां एक दलित छात्रा से बढ़ गईं। कुछ वर्षों बाद, उस छात्रा ने अतुल पर शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने का आरोप लगाते हुए एसकेपुरी थाने में FIR दर्ज कराई। इस FIR में अतुल के माता-पिता, भाई-बहन और दो बहनोई भी साजिशकर्ता के रूप में आरोपित थे। हालांकि, बाद में पीड़िता ने अतुल से शादी कर ली और वह जेल से बाहर आ गया। मुजफ्फरपुर में अतुल का आलीशान मकान भी है।
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि अतुल वत्सय की पत्नी MBBS हैं जबकि सौरभ सुमन की गर्लफ्रेंड BBA पास हैं। ये लोग मेडिकल की तैयारी कर रही छात्राओं को काउंसिलिंग कर उनसे सेटिंग कराते थे। वे खुद स्कॉलर बनकर बैठती थीं और दूसरी लड़कियों को भी सेट करती थीं। उज्जवल की गर्लफ्रेंड ने हाल ही में ठगी के पैसों से पटना के एक बड़े गहनों के शोरूम से लाखों के गहने खरीदे हैं। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।
अतुल वत्सय और उसके साथी नीट और इंजीनियरिंग सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग कराते थे। उनकी इस सॉल्वर गैंग की गतिविधियों से अनेक योग्य अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित हुआ है। पुलिस के अनुसार, अतुल वत्सय की गिरफ्तारी से नीट पेपर लीक मामले के कई और राज खुल सकते हैं।
पुलिस की जांच में पता चला है कि अतुल वत्सय की पत्नी और उसके साथी सौरभ सुमन की गर्लफ्रेंड, जो BBA पास हैं, मेडिकल की तैयारी कर रही छात्राओं को काउंसिलिंग कर शातिरों से सेटिंग कराती थीं। वे खुद स्कॉलर बनकर बैठती थीं और दूसरी लड़कियों को भी सेट करती थीं। उज्जवल की गर्लफ्रेंड ने हाल ही में ठगी के पैसों से पटना के एक बड़े गहनों के शोरूम से लाखों के गहने खरीदे हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
इस प्रकरण ने शिक्षा प्रणाली में फैली धांधली को उजागर कर दिया है। अतुल वत्सय और उसकी सॉल्वर गैंग ने न केवल परीक्षाओं की पवित्रता को भंग किया बल्कि कई योग्य छात्रों के भविष्य को भी दांव पर लगा दिया। पुलिस की लगातार छापेमारी और जांच से उम्मीद है कि इस गिरोह के सभी सदस्य जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।