तकनीकी खामी ने बिगाड़ी फार्मर रजिस्ट्री की रफ्तार, किसान रहे दिनभर परेशान

किसानों को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंचाने की कवायद मंगलवार को तकनीकी अवरोध के कारण प्रभावित हो गई। चौसा नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर में भारी संख्या में किसान पहुंचे, लेकिन सर्वर और नेटवर्क की समस्या के चलते पंजीकरण कार्य अपेक्षित गति से आगे नहीं बढ़ सका।

तकनीकी खामी ने बिगाड़ी फार्मर रजिस्ट्री की रफ्तार, किसान रहे दिनभर परेशान

-- सरकारी योजनाओं की डिजिटल तैयारी में नेटवर्क बना बाधा, शिविर में सीमित पंजीकरण

केटी न्यूज/चौसा

किसानों को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंचाने की कवायद मंगलवार को तकनीकी अवरोध के कारण प्रभावित हो गई। चौसा नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर में भारी संख्या में किसान पहुंचे, लेकिन सर्वर और नेटवर्क की समस्या के चलते पंजीकरण कार्य अपेक्षित गति से आगे नहीं बढ़ सका।

सुबह से ही कृषि भवन परिसर में किसानों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। किसान फार्मर रजिस्ट्री को लेकर उत्साहित थे, क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें भविष्य में विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही पहचान से मिलने की उम्मीद है। बावजूद इसके, सर्वर डाउन रहने के कारण अधिकांश समय पंजीकरण ठप रहा, जिससे किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई किसान मायूस होकर बिना पंजीकरण कराए ही लौटने को मजबूर हुए।

-- सीमित समय में हुआ नामांकन

सूत्रों के अनुसार, दिन के मध्य कुछ समय के लिए सर्वर बहाल हुआ। इस दौरान कृषि कर्मियों ने तेजी से काम करते हुए करीब 60 किसानों का पंजीकरण पूरा कराया। लेकिन नेटवर्क की समस्या दोबारा सामने आने से प्रक्रिया फिर रुक गई। तकनीकी व्यवधान ने न केवल किसानों को परेशान किया, बल्कि शिविर में तैनात कर्मचारियों के लिए भी स्थिति संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया।

-- डिजिटल पहचान की पहल

प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री राज्य और केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इसके तहत प्रत्येक किसान की डिजिटल प्रोफाइल तैयार की जा रही है और उन्हें एक विशिष्ट किसान आईडी दी जाएगी। यही आईडी आगे चलकर पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, अनुदान और अन्य कृषि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आधार बनेगी।उन्होंने स्वीकार किया कि तकनीकी समस्या के कारण कार्य बाधित हुआ है। संबंधित उच्चाधिकारियों को सर्वर और नेटवर्क की दिक्कत से अवगत करा दिया गया है। जैसे ही समस्या का समाधान होगा, शिविर को पुनः प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा और शेष किसानों का पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

-- किसानों में उम्मीद बरकरार

हालांकि अव्यवस्था के कारण किसानों में नाराजगी भी देखी गई, लेकिन अधिकांश किसानों का कहना था कि यदि यह पहल सही तरीके से लागू होती है तो उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब सभी की निगाहें तकनीकी सुधार पर टिकी हैं, ताकि फार्मर रजिस्ट्री का उद्देश्य जमीन पर सफलतापूर्वक उतर सके।