भाजपा से मिथिलेश तिवारी तो राजद से सुधाकर सिंह समेत कुल पांच ने किया नामांकन

भाजपा से मिथिलेश तिवारी तो राजद से सुधाकर सिंह समेत कुल पांच ने किया नामांकन

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर लोकसभा संसदीय सीट पर नामांकन को लेकर चौथे दिन शुक्रवार उम्मीदवारों के लिए शुभ रहा। इसको लेकर जिला मुख्यालय में गहमा-गहमी बनी रही। एक तो पहले पर्व-त्योहार की भीड़ ऊपर से दो प्रमुख गठबंधनों एनडीए व ईडी का नामांकन व उनके समर्थन में पहुंचे स्टार नेताओं की भीड़ से जिला मुख्यालय में विधि-व्यवस्था प्रशासन के लिए चुनौती बनी रही।

वही, नामांकन की बात करें तो एक दो नहीं विभिन्न पार्टी प्रत्याशी समेत कुल पांच अभ्यर्थियों द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा गया। जहां महागठबंधन से राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह तो एनडीए से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के साथ तीन निर्दलीय उम्मीदवार अमरेंद्र कुमार, राम स्वरूप चौहान व अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा नामांकन दाखिल की गई। हालांकि, मिथिलेश तिवारी के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री अमरेंद्र कुमार व पूर्व राजद मंत्री अजित चौधरी पहुंचे थे

बक्सर की नई उम्मीद के साथ बक्सर के विकास के लगेंगे पहिये -सुधाकर

नामांकन दाखिल करने के बाद सुधाकर सिंह ने मीडिया से कहा कि बक्सर के लिए नई उम्मीद होगा बक्सर के विकास के पहिए लगेगे। मेरी उम्मीदवारी से राजनीतिक आजादी हासिल होगा देश में किसानों की लड़ाई धारदार होगी। साथ ही कहा कि मेरे साथ लड़ाई में कोई नहीं है सभी उम्मीदवार का जमानत जब्त होगी। मैं किसी से नहीं अपितु सभी लोग मेरे से लड़ रहे है,

साथ ही उन्होंने अपने एजेंडे को बताते हुए कहा कि सामाजिक आर्थिक न्याय की जो लड़ाई है उसको तेज करेंगे। बक्सर की विकास की गति को बढ़ाएंगे। नामांकन के बाद भाजपा के  मिथिलेश तिवारी ने कहा देश राजकुमारों से परेशान है एक राजकुमार राहुल गांधी जिससे लोग परेशान है।

एक राजकुमार बिहार में तेजस्वी यादव है उससे भी लोग परेशान है। जबकि, एक राजकुमार बक्सर में भी है इस बार जनता राजकुमारों को धूल चटायेगी और गरीब के बेटे को लाएगी। उन्होंने कहा मैं भी एक गरीब का बेटा हूं जो झोपड़ी से निकला हूं, एक कार्यकर्ता हूं जो मोदी जी के आशीर्वाद से मैदान में आया हूं। 

ऐसा जान ले जो 50 वर्षाे में नही हुआ वह 5 वर्षों में संकल्प के साथ पूरा करूँगा। उन्होंने महागठबंधन पर वार करते हुए कहा कि महागठबंधन परेशान है। वह कहते है लाठी घुमाएंगे तेल पिलायेंगे जबकि, जनता कहती है फिर एक बार मोदी को लाएंगे, गरीब का जीवन बनाएंगे।  आगामी चार को रिजल्ट आएगा हर जगह मोदी ही मोदी, देश मे मोदी होंगे।