मुजफ्फरपुर में पाकिस्तानी संगठन से जुड़ा युवक गिरफ्तार, संपादक व नूपुर शर्मा को भी धमकाने का आरोप

मुजफ्फरपुर क्षेत्र में पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन से जुड़े एक युवक की सकरा थाना में गिरफ्तारी की गई है। इसी के साथ, गुजरात में हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की साजिश और धमकी देने के मामले में भी उसकी गिरफ्तारी हुई है।

मुजफ्फरपुर में पाकिस्तानी संगठन से जुड़ा युवक गिरफ्तार,  संपादक व नूपुर शर्मा  को भी धमकाने का आरोप
केटी न्यूज़,  ऑनलाइन डेस्क: 
मुजफ्फरपुर क्षेत्र में पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन से जुड़े एक युवक की सकरा थाना में गिरफ्तारी की गई है। इसी के साथ, गुजरात में हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की साजिश और धमकी देने के मामले में भी उसकी गिरफ्तारी हुई है।
शहनाज, जिसे अली के नाम से भी जाना जाता है, की गिरफ्तारी चक अब्दुल्ला गांव से हुई है। उसका कनेक्शन नेपाल में भी है। मामले में गुजरात पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, और बताया जा रहा है कि वह इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट्स करता था और अन्य साजिशों में भी शामिल रहता था।
इस मामले में एक नेपाली कनेक्शन भी सामने आया है। उपदेश राणा की हत्या की साजिश में मौलाना सोहैल अब्बासी तिमोल की गिरफ्तारी के बाद यह सच खुला। सोहैल का संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ने के बाद है। उसने ही शहनाज को भी उस संगठन के साथ जोड़ा था।
इसके अलावा, सोहैल ने मार्च में उपदेश राणा को धमकी दने के लिए लाओस के एक नंबर का इस्तेमाल किया था। इस ग्रुप कॉल में पाकिस्तान और नेपाल के लोगों को भी जोड़ा गया था। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और एक न्यूज़ चैनल के एडिटर को भी धमकाने की साजिश का आरोप है।
उत्तर प्रदेश के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या से भी इसका कोई नाता सामने आया है। पुलिस ने अभी अधिक जानकारी नहीं दी है।