बरुणा गांव में युवक की हत्या, शव खेत से बरामद

भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में एक युवक की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 35 वर्षीय राकेश कुमार महतो का शव मंगलवार की सुबह गांव के मुसहर टोली स्थित गेहुंआ पुल के पास गेहूं के खेत से बरामद किया गया।

बरुणा गांव में युवक की हत्या, शव खेत से बरामद

केटी न्यूज़/भोजपुर 

भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में एक युवक की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 35 वर्षीय राकेश कुमार महतो का शव मंगलवार की सुबह गांव के मुसहर टोली स्थित गेहुंआ पुल के पास गेहूं के खेत से बरामद किया गया। उसके शरीर पर जख्मों के निशान, गर्दन पर नाखूनों के निशान और मुंह तथा कान से खून बहता हुआ पाया गया। 

परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के पांच दोस्तों पर लगाया है। राकेश के शव मिलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई है, और सभी आरोपी फरार हो गए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा, जिसके कारण उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरा-अरवल मुख मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। यह जाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। 

सड़क जाम की सूचना मिलने पर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुस्साए लोगों को समझाया और जाम हटवाया। इसके बाद, पुलिस ने शव को अपनी निगरानी में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

मृतक के पिता बृजानंद महतो ने बताया कि सोमवार की शाम, गांव का एक युवक, जिसे राकेश अपना दोस्त मानता था, उसे घर से बुलाकर ले गया। उस युवक ने राकेश की मां से कहा कि वह बाजार में किसी मित्र से मिलने जा रहा है और बाद में उसे घर वापस पहुंचा देगा। जब राकेश रात 9 बजे तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने गांव और मुसहर टोली में उसकी खोजबीन शुरू की। मंगलवार की सुबह, राकेश के परिवार के सदस्य जब वापस लौट रहे थे, तो रास्ते में उन्हें उस युवक से मुलाकात हुई, जिसने धमकी दी कि वह थाने की भी परवाह नहीं करेगा। इसके बाद, जब परिजन राकेश की खोज में निकले, तो सुबह बरुणा गांव के गेहूं के खेत में उसका शव पाया गया। 

बृजानंद महतो ने गांव के रावण कुमार और चार अन्य व्यक्तियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राकेश को पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या की। बताया जा रहा है कि राकेश अपने एक भाई और तीन बहनों में दूसरे स्थान पर था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में पत्नी रीना देवी और दो बच्चे, अनीष और निधि हैं।

इस घटना के बाद, राकेश के परिवार में मातम का माहौल है। दीपावली का त्योहार अब उनके लिए अंधकार में बदल गया है, और रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन गांव में सुरक्षा की चिंता और गुस्से का माहौल बरकरार है। स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ताकि न्याय मिल सके।