कृषि कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य पर लगाया मारपीट व प्रताड़ना का आरोप, किया थाने का घेराव

कृषि कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य पर लगाया मारपीट व प्रताड़ना का आरोप, किया थाने का घेराव

- छात्रों का आरोप जबरन हॉस्टल से खदेड़ रहे थे प्राचार्य, प्राचार्य ने छात्रों को बताया अनुशासनहीन

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज मेे सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। गुरूवार को कॉलेज के दर्जनों छात्र अचानक थाना पहुंचे तथा हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि कॉलेज क प्राचार्य डा. मुकेश कुमार सिन्हा उनके साथ अक्सर दुर्व्यवहार करते है तथा कहते है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। गुरूवार को सुबह उन्होंने अचानक सातवें सेमेस्टर के छात्रों को हॉस्टल खाली करने का फरमान सुनाया।

जबकि इस सेमेस्टर के छात्रों को आरएडब्लूई प्रशिक्षण में तीन महीने के लिए जाना है। वही प्राचार्य नये छात्रों के लिए हॉस्टल खाली करने को कह रहे थे। जबकि छात्रों का तर्क था कि वे यहां के हॉस्टल का शुल्क जमा कर चुके है। इसी बात पर प्राचार्य ने एक छात्र की पिटाई कर दी तथा अन्य छात्रों को हॉस्टल खाली नहीं करने पर जबरन हाथ पकड़ बाहर करने की धमकी देने लगे।

इसके बाद छात्र उग्र हो गए तथा हंगामा मचाते हुए थाना पहुंचे। यहां छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ लिखित आवेदन भी दिया है। जिसमें आरोप लगाया है कि प्राचार्य उनका शारीरिक व मानसिक शोषण करते है। आवेदन पर दर्जनों छात्रों ने अपना हस्ताक्षर भी किया है। छात्रों आरोप था कि यह एक दिन का मामला नहीं है। छात्रों के हंगामा मचाने के कारण पूरे दिन कॉलेज में अफरा तफरी मची रही।

विवादों से घिरते जा रहे है प्राचार्य

कृषि कॉलेज के नये प्राचार्य डा. मुकेश कुमार सिन्हा को अभी इस कॉलेज का प्रभार लिये मात्र छह महीना ही हुए है, लेकिन इतने कम समय में ही वे विवादों से घिरते जा रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही कॉलेज परिसर में हरे पेड़ो की कटाई का मामला तूल पकड़ा है तथा इस मामले में वन विभाग के रेंजर ने उनपर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश भी दिया था। इसके बाद अब छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है।

 

प्राचार्य ने छात्रों को बताया अनुशासनहीन

सातवी समेस्टर के छात्रों का आरवे प्रशिक्षण चल रहा है, सभी छात्र प्रशिक्षण में चले गए है। एक छात्र नहीं गया था, जिसे नये छात्र के लिए कमरा खाली करने को कहा गया तो वह अन्य छात्रों को भड़का हंगामा मचाने लगा। प्राचार्य ने कहा कि पूर्व में छात्रों ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है। प्राचार्य ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि छात्रों ने भी प्राचार्य पर अपनी करतूतों को छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का आरोप लगाया है। 

क्या कहते है थानाध्यक्ष

वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ आवेदन दिया है। छात्रों ने प्राचार्य पर मारपीट करने, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने तथा धमकाने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले में उचित कार्रवाई होगी। - दिनेश कुमार मालाकार, थानाध्यक्ष, डुमरांव