किशोर के अपहरण का असफल प्रयास, पिता ने थाने में दी लिखित शिकायत
सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव से 13 वर्षीय एक किशोर के अपहरण का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में किशोर के पिता अखिलेश कुमार मिश्र ने सिमरी थाने में लिखित आवेदन दे अपहर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें पकड़ सजा दिलाने की मांग की है।
-- सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव की है घटना, पुलिस की मुश्तैदी देख अपहृत किशोर को छोड़ भाग खड़े हुए अपहर्ता
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव से 13 वर्षीय एक किशोर के अपहरण का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में किशोर के पिता अखिलेश कुमार मिश्र ने सिमरी थाने में लिखित आवेदन दे अपहर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें पकड़ सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस को दिए आवेदन में अखिलेश ने जिक्र किया है कि उनका 13 वर्षीय पुत्र पुष्कर मिश्र जो सिमरी के एक निजी विद्यालय में पढ़ता है, मंगलवार की सुबह 9.10 बजे स्कूल जाने के लिए अपने गांव के समीप मुख्य पथ पर खड़ा था।

इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए तथा उसे जबरन बाइक पर बैठा बक्सर की तरफ चल दिए, लेकिन वे जैसे ही मेरे पुत्र को लेकर बक्सर सिंडिकेट के पास पहुंचे कि वहां पुलिस को मुश्तैद देख दोनों मेरे पुत्र को कुछ दूर पहले ही बाइक से उतार भाग खड़े हुए। इसके बाद मेरा पुत्र सड़क किनारे स्थित एक दुकान में गया तथा दुकानदार के मोबाईल से फोन कर मुझे इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद मैं बक्सर जाकर अपने पुत्र को लेकर आया। वहीं, आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

