विक्रांत मैसी और कैब ड्राइवर के बीच किराये को लेकर हुई बहस
फिल्म '12वीं फेल' में काम कर एक्टर विक्रांत मैसी एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं।
केटी न्यूज़/दिल्ली
फिल्म '12वीं फेल' में काम कर एक्टर विक्रांत मैसी एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं।एक कैब ड्राइवर ने विक्रांत पर संगीन आरोप लगाए हैं और अपना गुस्सा जताते हुए उनका एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है।कैब ड्राइवर के बीच हुई बहस का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में कैब ड्राइवर और एक्टर के बीच पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा है।
इस वीडियो को खुद उस कैब ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया है ।जिसके साथ एक्टर का विवाद हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैब ड्राइवर विक्रांत मैसी से किराए को लेकर बात कर रहा और एक्टर सवाल कर रहे हैं कि जाने निकले थे तो 450 रूपये बता रहा था अचानक बढ़ कैसे गया.? इस पर ड्राइवर उनसे पूछता है 'मतलब आप नहीं देंगे.?तो एक्टर कहते हैं 'क्यों देंगे भाई? और चिल्ला क्यों रहा है.?इस दौरान विक्रांत को इस बात की भनक नहीं है कि ये कैब ड्राइवर छुपकर उनका वीडियो बना रहा है।
इसके बाद वो ड्राइवर कैमरा सामने लाता है और कहता है,मेरा नाम आशीष है। मैं एक कैब ड्राइवर हूं, मैंने अपने पैसेंजर को उनके लोकेशन पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं। बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा, गाली गलौज भी कर रहे हैं।इसके बाद वो विक्रांत की तरफ कैमरा करते हैं और एक्टर उनसे पूछते हैं कि कैमरा क्यों निकाला.? धमका रहे हो.? जायज बात कर रहा हूं मैं। ये अचानक पैसे कैसे बढ़ गए ऐसा नहीं चलेगा। बातों- बातों में कैब ड्राइवर ने खुद माना है कि किराया बढ़ने में उसकी गलती नहीं है बल्कि ये तो App की गलती है। फिर इसी पर बात करते हुए एक्टर ने भी यही कहा है कि वो यही तो कहना चाहते हैं कि App वाले मनमानी कर रहे हैं।
इसके बाद कैब ड्राइवर एक्टर को कहता है,क्या सर आप इतना पैसा कमाते हैं। इतना पैसा होगा आपके पास फिर भी आप बहस कर रहे हैं, क्या सर.? इस बात पर विक्रांत उसे समझाते हैं कि 'पैसा हो, नहीं हो, मेरा हो, आपका हो या किसी का भी हो, मेहनत का है ना।' अब एक्टर की ये बात सुनकर साफ समझ आ रहा है कि वो किसी से बदतमीजी नहीं कर रहे बल्कि जो उनके साथ गलत हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।