ठनका गिरने से किसान की मौत, परिवार में शोक की लहर

भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के पूर्वी आयर गांव में शनिवार शाम ठनका गिरने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई।

ठनका गिरने से किसान की मौत, परिवार में शोक की लहर

केटी न्यूज़/आरा

भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के पूर्वी आयर गांव में शनिवार शाम ठनका गिरने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। इस घटना से स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय राम लायक यादव उर्फ लंगड़ यादव के रूप में हुई है, जो स्व. भिखारी यादव के पुत्र हैं। वह पेशे से किसान थे। मृतक के बेटे हरेन्द्र यादव ने बताया कि शनिवार की शाम राम लायक तीन भैंस लेकर बधार में चराने गए थे। उस दौरान बारिश भी हो रही थी, और अचानक उन पर ठनका गिर पड़ा, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और राम लायक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को वहां से उठाकर घर के पास ले आए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक अपने दो भाइयों में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी सुमित्रा देवी, तीन पुत्रियाँ—मधु कुमारी, सीमा कुमारी, रीमा कुमारी—और दो पुत्र नागेंद्र यादव एवं हरेन्द्र यादव शामिल हैं। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है, और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी एवं अन्य परिवार के सदस्य गहरे दुःख में हैं।