ठाकुरबाड़ी से आठ मई की रात चोरी गयी थी अष्टधातु की मूर्तियां बरामद
झाड़ियों में बाेरे में बांध कर झाड़ियों में रखी मिली मुर्तियां
चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
केटी न्यूज/आरा
जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र के छोटकी धर्मपुरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से चोरी गयी अष्टधातु निर्मित भगवान राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियां बरामद कर ली गयी। ठाकुरबाड़ी से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित पंचफेड़वा झाड़ी से मूर्तियां बरामद की गयी। तीनों मूर्तियां पीले रंग की प्लास्टिक की एक बोरी में बांध कर झाड़ में रखी गयी थी। हालांकि चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस की दबिश से चोरों ने मूर्तियों को झाड़ में रख दिया था। इधर, मूर्तियों की बरामदगी से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर मूर्तियों की जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि आठ मई की रात मूर्तियों की चोरी कर ली गयी थी। उसके बाद से ही मूर्तियों की बरामदगी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी। उस क्रम में पूर्व की मूर्ति चोरी की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों और नशे के लिए चोरी करने वाले लोगों से पूछताछ भी की जा रही थी। इस बीच
मंगलवार की देर शाम सूचना मिली कि ठाकुरबाड़ी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पंचफेड़वा झाड़ी में मूर्तियां रखी गयी। उस आधार पर टीम पहुंची और तीनों मूर्तियां बरामद कर ली गयी। उन्होंने बताया कि चोरों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही चोरी करने का
राज खुल सकता है। टीम में धोबहां ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार और डीआईयू के अफसर एवं जवान शामिल थे। इधर, मूर्तियों की बरामदगी से ग्रामीण और ठाकुरबाड़ी से जुड़े लोग काफी प्रफुल्लित हैं। ऐसे में मठ के संरक्षक नंद किशोर पांडेय द्वारा एसपी को सम्मानित भी किया गया।