किसने पूछा था अटलू बड़े दिन बाद आए हो..!
जब चुनाव प्रचार के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी अपनी बुआ के घर पहुंचे थे। और खराब सड़कों को लेकर ऐसी बात कही, जो बाद में बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया।
केटी न्यूज़/दिल्ली
देश में चुनावी मौसम परवान पर है। सियासी बायनबाजी के बीच लोकसभा चुनाव से जुड़े उस किस्से पर बात होगी, जब चुनाव प्रचार के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी अपनी बुआ के घर पहुंचे थे। और खराब सड़कों को लेकर ऐसी बात कही, जो बाद में बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया।
दरअसल, यह वाक्या यूपी के कानपुर देहात का है, जब मई 1995 में लोकसभा चुनाव से पहले अटल बिहारी वाजपेयी गांव-गांव और शहर-शहर चुनावी दौरे पर थे। इसी दौरान वो कानपुर देहात पहुंचे और उन्होंने वहां भाजपा कार्यकर्ताओं से अपनी बुआ से मिलने की इच्छा जाहिर की। अटल कानपुर देहात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अटल जी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर अपनी बुआ इंद्रवासिनी के घर भी गए थे।
वाजपेयी उनको प्यार से लालू बुआ कहते थे। वहीं लालू बुआ उनको अटलू कहकर बुलाती थी। शायद की लोगों को पता हो कि अटल बिहारी वाजपेयी की बुआ इंद्रवासिनी की शादी कानपुर देहात के गहलो रूरा गांव में हुई थी। उनके पति का नाम गंगा नारायण मिश्रा था। शादी के एक साल बाद ही अटल जी के फूफा गंगा नारायण का निधन हो गया। इसके बाद उनकी बुआ अपने परिवार के साथ रहती थी। ऐसे में कानपुर देहात पहुंचे अटल जी वहां कई सभाएं की। फिर अचानक गहलो रूरा गांव जाने की इच्छा कार्यकर्ताओं से जताई।
इसके बाद अटल जी के अपने कुछ साथियों के साथ बुआ के घर पहुंचे। भतीजे को देख भावुक हो गईं थी बुआ उस दिन जब अटल जी ने जैसे ही लालू बुआ को देखा तो सबसे पहले पैर छुए। और इसके बाद बुआ ने उनको गले लगा लिया। फिर अटलजी ने पूछा कि कैसी हो लालू बुआ! अपने भतीजे को देखकर बुआ भावुक हो उठीं और बोलीं कि अब उम्र बढ़ रही है, बाकी सब बढिय़ा है। इसके बाद बुआ ने कहा कि अटलू बड़े दिन बाद आए हो! जिस पर फौरन जवाब देते हुए अटलजी ने कहा, हां, आपके यहां सड़कें ही इतनी खराब हैं। समझ में नहीं आता कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। बस इसीलिए मुझे आने में देर हो गई।
बताया जाता है कि अटलजी और उनकी बुआ में काफी देर तक बातें हुईं। फिर जब अटलजी ने चलने को हुए तो लालू बुआ ने अपने पल्लू की गांठ खोलकर पैसे देने लगी, जिस पर उन्होंने कहा कि पैसा नहीं बस आपका आशीर्वाद चाहिए। अटल जी को आशीर्वाद स्वरूप दिए पैसे लेकिन बुआ तो बुआ होती है। उन्होंने पैसे पकड़ाते हुए कहा कि अटलू यह भी आशीर्वाद ही है। तुम अब बहुत बड़े हो गए हो, इन्हें रख लो। तुहें रास्ते में काम आएंगे। इसके बाद सहज भाव से अटलजी अपनी बुआ की बात सिर आंखों पर रखते हुए पैसे रख लिए। इतना ही नहीं बुआ ने अटल जी को पीएम बनने का आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद अटलजी का काफिला गांव से आगे बढ़ गया।
इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी और तमाम भाजपा नेताओं का काफिला रूरा स्कूल पहुंचा। जहां अटलजी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने बुआ से कही सड़क और गड्ढे वाली बात फिर से दोहराया। अटल जी ने अपने भाषण में कहा था कि समझ में नहीं पा रहा कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे।क्या ऐसे ही लोग चलेंगे, उन्हें अच्छी सड़कों का हक है। इसके बाद चुनाव का बड़ा मुद्दा खराब और गड्ढे वाली बन गया। यहां तक की बाकी नेताओं ने भी इस मुद्दे पर जमकर घेरा।