बाल विवाह उन्मूलन के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
केटी न्यूज/डुमरांव
मंगलवार को डुमरांव प्रखंड के कई गांवों में बाल दिवस के मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन एवं दिशा एक प्रयास द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। रैली में
शामिल लोग बाल विवाह नहीं करने की अपील कर रहे थे। जिसमें चंदन कुमार एवं संजय कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई। रैली निकालते हुए बालक हाथों में तिरंगा झंडा लिए नारा लगा रहे थे साथी बैंड बाजा के साथ बोल रहे थे हम बक्सर जिला को बाल विवाह मुक्त बनाएंगे, बाल मजदूरी नहीं करेंगे और नित्य प्रतिदिन स्कूल जाएंगे। डा. संजय कुमार सिंह
ने बताया कि भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर, को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह सभ्य समाज के
लिए अभिशाप है। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है। इस अवसर पर सूरज कुमार, आशीष कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार, विमलेश कुमार, रंजीत कुमार सहित दर्जनों बालक उपस्थित होकर रैली को सफल बनाएं।