बिग ब्रेकिंग-बिहार की स्वर कोकिला हुई मौन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांसे
लोकगायिका शारदा सिन्हा का 72 साल की आयु में निधन हो गया।मंगलवार रात लंबे समय से बीमार चल रहीं शारदा सिन्हा ने करीब 9:20 पर दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली।
बिग ब्रेकिंग
केटी न्यूज़/दिल्ली
लोकगायिका शारदा सिन्हा का 72 साल की आयु में निधन हो गया।मंगलवार रात लंबे समय से बीमार चल रहीं शारदा सिन्हा ने करीब 9:20 पर दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली।
मां के निधन के बाद बेटे अंशुमान सिन्हा ने कहा, 'आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे। मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है । मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं।'शारदा सिन्हा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत शारदा सिन्हा की आवाज में रिकॉर्ड किए गए, जो पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।शारदा सिन्हा को मैथिली और भोजपुरी संगीत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है।
लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान शारदा सिन्हा के निधन से उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।लोकप्रिय लोक और शास्त्रीय गायिका शारदा सिन्हा का नाम बिहार की संस्कृति और आकर्षण से बहुत जुड़ा हुआ है। अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें दिल्ली एम्स में लाइफ सपोर्ट के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था।