24 और 25 जून को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

24 और 25 जून को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना
Weather

केटी न्यूज़/नई दिल्ली

मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।दिल्ली में हल्की बारिश और बादल छाए रहने से रविवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता 63 प्रतिशत थी। रविवार शाम को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। 

दिल्ली में मॉनसून 30 जून तक आता है। लेकिन इस बार हालात को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार दिल्ली में मॉनसून 30 जून से पहले आ सकता है। हालांकि मौसम विभाग के अपडेट ने जनता को भीषण गर्मी से राहत पाने की उम्मीद जरूर दी है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक कल शाम छह बजे 143 अंकों के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।