छपरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर गए,दो नए छात्रावासों का उद्घाटन किया
गुरुवार को छपरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर थे। मढौरा में उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 300-300 छात्रों की क्षमता वाले दो नए छात्रावासों का उद्घाटन किया।
केटी न्यूज़ / छपरा
गुरुवार को छपरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर थे। मढौरा में उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 300-300 छात्रों की क्षमता वाले दो नए छात्रावासों का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' का भी उद्घाटन किया। सीएम की ओर से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। उन्होंने मढौरा और अमनौर में कई कार्यक्रमों में शिरकत
की।
मुख्यमंत्री ने अमनौर में प्रसिद्ध अमृत तालाब का भी दौरा किया और उसकी स्थिति का जायजा लिया। ग्राम पंचायत में लगाए गए स्टॉल का भ्रमण और विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को चेक, पर्चा और चाबी भी वितरित किया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष की ओर से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था को लेकर मजबूती के साथ दिखे।
इस अवसर पर सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, भाजपा-जेडीयू के जिलाध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया।आम कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद, बडी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी और जेडीयू नेताओं - कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिला।मुख्यमंत्री ज्यादा देर तक कार्यक्रम में नहीं रुक सके।