डुमरी पहुंचे बिहार के उपमुख्य मंत्री विजय सिन्हा बोले-एनडीए सरकार में ही सुरक्षित है संविधान

श में एनडीए व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित है। अलब्बता संविधान बचाने की गुहार लगाने वालों से ही संविधान को खतरा पहुंचा है। उक्त बातें बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने डुमरी गांव में आयोजित जनसभा में कही........

डुमरी पहुंचे बिहार के उपमुख्य मंत्री विजय सिन्हा बोले-एनडीए सरकार में ही सुरक्षित है संविधान

डुमरी मुखिया प्रेमसागर कुवंर ने किया  स्वागत

. उप मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में डुमरी, रघुनाथपुर व पोखरहा में जनसभा को किया संबोधित

 

केटी न्यूज/बक्सर

देश में एनडीए व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित है। अलब्बता संविधान बचाने की गुहार लगाने वालों से ही संविधान को खतरा पहुंचा है। उक्त बातें बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने डुमरी गांव में आयोजित जनसभा में कही। वे रविवार को बक्सर संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में डुमरी के साथ ही ब्रह्मपुर विधानसभा के रघुनाथपुर और पोखरहा में जनसभा को संबोधित किए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 17 साल बनाम 17 महीने की बात करते हैए लेकिन वे ये नपहीं बताते है कि वे जिस विभाग के मंत्री थे उस विभाग में कितनी नौकरियां दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की बहाली का काम एनडीए सरकार में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि जो नौकरी के बदले जमीन की मांग करता हैए वह भला राज्य वह देश की तरक्की के एवज में क्या कर सकते हैं यह सोचने वाली बात है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी के समर्थन में लोगों को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि देश की विकास मोदी के बिना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि आम मतदाता इंडी गठबंधन के नेताओं की चाल और चरित्र को भली.भांति जान चुके हैं। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने क्षेत्र के दुरासन, एकौना, राजापुर गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडी, प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी के पक्ष में मतदान करने की अपील सभी मतदाताओं से किया। इस मौके पर लोक सभा के सह संयोजक प्रप्फुल तिवारी, भाजपा नेता प्रदीप राय, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, विनोद राय, भाजपा अधिवक्ता मंच के प्रदेश संयोजक विन्ध्याचल राय, दीपक यादव, जिला प्रवक्ता जितेंद्र दुबे, नन्द जी सिंह, कवींद्र दुबे, सत्येंद्र कुँवर, मंडल अध्यक्ष बंशीधर पाण्डेय, तेज नारायण ओझा सहित कई मौजूद रहे।

 मोदी जी गाय गोरू हिन्दू-मुस्लिम मंदिर-मस्जीद हिन्दुस्तान पाकिस्तान के आलवे कुछ नही समझ में आताhttps://youtu.be/qnoiiAGAc2A