बीजेपी इस मामलें में राजनीति ना करें-स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना के लिए अपने बयान दिए हैं।

बीजेपी इस मामलें में राजनीति ना करें-स्वाति मालीवाल
Swati Maliwal

केटी न्यूज़/दिल्ली

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना के लिए अपने बयान दिए हैं।आप राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई घटना को लेकर कहा है कि उनके साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था।उनको उम्मीद है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा मेरे पिछले कई दिन कठिन रहे हैं।मेरे लिए जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका मैं धन्यवाद व्यक्त करती हूं।जिन लोगों ने उन पर सवाल उठाए। वे दूसरी पार्टी के इशारों पर काम कर रही हैं।ईश्वर उन लोगों को भी खुश रखे। देश में फिलहाल चुनाव चल रहे हैं।देश में फिलहाल चुनाव चल रहे हैं। स्वाति मालीवाल के बजाय देश के लिए अहम मुद्दे जरूरी हैं। बीजेपी के लोगों से गुजारिश है कि वे इस मामले में राजनीति न करें।

आरोप है कि स्वाति के साथ केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने दुर्व्यवहार किया।कल राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी विभव को तलब किया था।केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर बदसलूकी के आरोप हैं।दिल्ली पुलिस को खुद मालीवाल ने कॉल की।दिल्ली पुलिस के 3 आईपीएस अफसर मालीवाल से पूछताछ करने उनके घर गए थे। स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।2015 में केजरीवाल सरकार ने उनको दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था।