निकाय चुनाव: नामांकन के छठवे दिन मुख्य पार्षद के 9 व उपमुख्य पार्षद के 8 समेत 94 ने किया नामांकन

निकाय चुनाव: नामांकन के छठवे दिन मुख्य पार्षद के 9 व उपमुख्य पार्षद के 8 समेत 94 ने किया नामांकन

- मंगलवार को नामांकन करने वालों की फेहरिस्त में शामिल रहे कई शुरमा

फोटो-

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर परिषद चुनाव के छठवे दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। मंगलवार को नामांकन करने वालों में राजनेताओं के परिजन के अलावे पंचायत व नगर परिषद की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले कई दिग्गज प्रत्याशी भी शामिल रहे। जिस कारण अनुमंडल कार्यालय मंे पूरे दिन गहमा गहमी का माहौल रहा। वही बड़ी संख्या में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के पहुंचने से चतुरशालगंज से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक सड़क के दोनों किनारे वाहनों की कतार तथा समर्थकों का हुजू उमड़ा रहा। जब भी कोई प्रत्याशी नामांकन फार्म भर बाहर निकल रहा था उनके समर्थक उसे घेर जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तल्ख धूप व प्रचंड लू के बीच समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

नामांकन करने वाले प्रमुख प्रत्याशी

मंगलवार को जिन प्रमुख प्रत्याशियों ने निकाय चुनाव के लिए नामजदगी का पर्चा भरा उनमें प्रमुख रूप से राजद सरकार के पूर्व मंत्री व पुराना भोजपुर निवासी अजित चौधरी की बहू अर्चना कुमारी, पुराना भोजपुर के पूर्व मुखिया जयबुन बीबी की बहू साहिना खातून, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बिहार प्रभारी डा एसके सैनी की पत्नी मिंकी सैनी के अलावे चंदा देवी, किरण कुमारी सिंह, कौशल्या देवी, समाजसेवी सुमित गुप्ता की मां सुनीता गुप्ता, मंजू देवी, रामापति देवी वही उप मुख्य पार्षद पद पर जदयू के कद्दावर नेता संजय चंद्रवंशी, विजय कुमार गुप्ता, मो ताजूद्दीन, पूर्व वार्ड पार्षद सुजीत कुमार शर्मा, अमित कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, विकास कुमार और सोनी कुमारी शामिल रहे। वही निवर्तमान चेयरमैन भागमनी देवी ने वार्ड 30 से पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र भरा है। वही जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने भी वार्ड 21 से वार्ड पार्षद पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावे वार्ड पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डो से कुल 77 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसके साथ ही अब तक मुख्य पार्षद के लिए 15 उपमुख्य पार्षद पद के लिए 16 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 205 प्रत्याशी सामने आ चुके है। बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

अंतिम दिन भी लगेगा प्रत्याशियों का जमघट

बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में नामांकन के लिए प्रत्याशियों के अनुमंडल कार्यालय पहुंचने की संभावना है। अंतिम दिन सबसे अधिक भीड़ वार्ड पार्षद पद के लिए लग सकती है। जानकारी के अनुसार अंतिम दिन पूर्व उप मुख्य पार्षद ब्रह्मा ठाकुर की पत्नी तथा निवर्तमान सुशीला देवी वार्ड 18 से अपना नामांकन फार्म भरेगी। बता दें कि ब्रह्मा ठाकुर की गिनती डुमरांव नगर परिषद के कद्दावर नेताओं में होती है। इसके अलावे विभिन्न वार्डों से भी नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की बाढ़ देखने को मिल सकती है।