बेटे के छठिहार में ससुराल आए जीजा व साले की मौत
-एक साथ गाजीपुर और बलिया में मौत का मातम
केटी बलिया/गाजीपुर
सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में 11000 वोल्ट के जर्जर विद्युत तार टूटकर खेत में गिर गया था। उसकी जद में आने से जीजा और साले की शनिवार को मौक़े पर मौत हो गई। वाकया उस समय हुआ जब दोनों गांव से बाहर खेत की तरफ टहलने के लिए गए थे। बता दें कि खानपुर निवासी 19 वर्षीय संदीप तिवारी अपने जीजा गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय अजय पांडेय के साथ सुबह खेत की तरफ टहलने जा रहे थे। इस दौरान टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
उन्हें जब तक लोग अस्पताल ले जाते दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों की मानें तो तीन दिन पहले ही अजय पांडेय के पुत्र का छठिहार था। वह उसी में बलिया के खानपुर अपने ससुराल आए हुए थे। जीजा और साले की मौत से गाजीपुर एवं बलिया दोनों जिलों में मृतकों के घर पर मातम पसरा हुआ है। ऐसे में परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। उधर जीजा का शव उनके गांव पहुंचते ही परिजन चीत्कार उठे। अजय पांडेय अपने पुत्र के छठिहार का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस जाने वाले थे। हादसे के बाद पत्नी पर दुरूखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि ससुराल और मायके पक्ष के लोग बिलख रहे हैं।