भंडाफोड़: नीट परीक्षा में स्कॉलर बैठाने के लिए लिये थे ढ़ाई से पांच लाख रूपए, डाक्टर समेत दो गिरफ्तार

बिहार के समस्तीपुर में नीट परीक्षा में स्कॉलर बैठाने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने टेकनिकल साबुत के आधार पर बेगूसराय जेल में पोस्टेड डॉक्टर रंजीत कुमार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास तीन मोबाइल, एक कार और पचास हजार नकदी बरामद हुआ है। इसके अलावा कई परीक्षर्थीयों के एडमिट कार्ड बरामद किये गये है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में के दौरान ये पता चला कि नीट परीक्षा में असली परीक्षार्थी के स्थान पर स्कॉलर बैठाया था। इसके लिए डाक्टर की टीम ने ढ़ाई से पांच लाख में परीक्षार्थी ये डील हुई थी।

भंडाफोड़: नीट परीक्षा में स्कॉलर बैठाने के लिए लिये थे ढ़ाई से पांच लाख रूपए, डाक्टर समेत दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/पटना/समस्तीपुर 

बिहार के समस्तीपुर में नीट परीक्षा में स्कॉलर बैठाने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने टेकनिकल साबुत के आधार पर बेगूसराय जेल में पोस्टेड डॉक्टर रंजीत कुमार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास तीन मोबाइल, एक कार और पचास हजार नकदी बरामद हुआ है। इसके अलावा कई परीक्षर्थीयों के एडमिट कार्ड बरामद किये गये है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में के दौरान ये पता चला कि नीट परीक्षा में असली परीक्षार्थी के स्थान पर स्कॉलर बैठाया था। इसके लिए डाक्टर की टीम ने ढ़ाई से पांच लाख में परीक्षार्थी ये डील हुई थी।

समस्तीपुर सदर एसडीपीओ सह एएसपी संजय पांण्डेय ने बताया कि पटना से गुप्त सूचना मिली जिसके बाद स्कॉलर बैठाने वाले गिरोह के उद्भेदन के लिए छापेमारी शुरू हुई। जिसके बाद मोहनपुर पुल स्थित परीक्षा केन्द्र के समीप दो लोग बैठे हुए थे। उन पर शक हुआ जिसके बाद पूछताछ शुरू हुई तो वो हकलाने लगे। दोनों युवकों को थाने में लाकर जब मोबाइल को खंगाला तो कई परीक्षर्थीयों के प्रवेश पत्र मिले। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान बेगूसराय जेल में पदस्थापित डॉ. रंजीत कुमार और दरभंगा लहेरिया सराय काली मंदिर निवासी रामबाबू मलिक के रूप में हुई है। एएसपी पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ में डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि नीट परीक्षा  में कमजोर परीक्षार्थीयों को पास कराने के लिए एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ कर स्कॉलर बैठाते थे। जिसके लिए ढ़ाई से पांच लाख तक रूपये में बात हुई थी। संदेह है कि मोहनपुर पुल के पास सेंटर में दो से तीन स्कॉलर को बिठाया गया है।

वहीं एएसपी संजय पांडे ने बताया कि समस्तीपुर में इस गिरोह द्वारा किन-किन एग्जाम सेंटर पर स्कॉलर को बैठाया गया है। इसकी जांच की जा रही है। डॉक्टर के पास से बरामद मोबाइल में जो एडमिट कार्ड मिला है। उसे उक्त सेंटर पर जो परीक्षार्थी बैठे हैं, उन सभी का मिलान किया जा रहा है। इसके तार पटना से भी जुड़े हैं। जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।