निरीक्षण में गायब मिले चाइल्ड स्पेशलिस्ट, सीएस ने लिया संज्ञान

निरीक्षण में गायब मिले चाइल्ड स्पेशलिस्ट, सीएस ने लिया संज्ञान

- अनुमंडलीय अस्पताल में सीएस ने किया औचक निरीक्षण कई खामिया उजागर

- गायब डाक्टर का हाजिरी काटने व वेतन बंद करने का दिया आदेश

केटी न्यूज/डुमरांव

 

अनुमंडलीय अस्पताल के डाक्टरों की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। इनके मनमानी के कारण अनुमंडलीय अस्पताल की सेवा पाने से मरीज वंचित रह जाते हैं। मंगलवार को सीएस डॉ. एस सी सिन्हा ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बतौर चाइल्ड स्पेशलिस्ट प्रतिनियुक्त किए गए डॉ. उमेश कुमार गायब मिले।

सीएस ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएस डॉ. गिरीश कुमार सिंह को हाजिरी काटने और वेतन बंद करने का आदेश दिया। फिर उन्होंने अस्पताल में पेयजल व्यवस्था को तत्काल दूर करने के लिए भी आदेशित किया। फिर सीएस ने टेलीमेडिसीन सेवा नहीं शुरू होने पर आश्चर्य व्यक्त किया। इस संबंध में भी डीएस से पुछताछ किया। डीएस ने बताया की डॉ. शिवकुमार चौधरी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

मौजूद डाक्टरों से सीएस ने जवाब तलब करते हुए हिदायत दिया की इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएस के अचानक पहुंचने पर हड़कंप मचा रहा। विदित हो कि अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चें के डाक्टर का पद लगभग एक दशक से खाली था। इस संबंध में स्थानीय विधायक ने विधान सभा में इसकी आवाज उठायी थी। फिर आनन-फानन में बच्चें के दो चिकित्सक को अस्पताल में पदस्थापित कर दिया गया।

इनके पदस्थापन के बाद भी अनुमंडलवासियों को इनका लाभ पूरी तरह से नहीं मिल रहा है। बच्चा के डाक्टर प्रतिदिन अपनी सेवा नहीं दे रहे हैं। इसका खुलासा मंगलवार को सीएस के औचक निरीक्षण के बाद सामने आ गया। गायब डाक्टर पर कार्रवाई होने के बाद अस्पताल में बच्चा के डाक्टर की सेवा सही से मिल रही है कि नहीं आने वाला समय बताएगा।