भीषण गर्मी से बेहोश हुई कक्षा नौ की छात्रा

भीषण गर्मी से बेहोश हुई कक्षा नौ की छात्रा

केटी न्यूज/केसठ

भीषण गर्मी के बीच सरकारी स्कूलों की नई टाइमिंग शिक्षकों के साथ ही बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। भीषण गर्मी से शिक्षकों सहित बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सुबह में छात्र छात्राएं सुबह 6 बजे हड़बड़ी में स्कूल पहुंच रहे है। इसमें वे नाश्ता भी नहीं कर पा रहे है।

इस कारण वे स्कूल के अंदर बेहोश होकर गिर रहे है। सोमवार को प्रखंड के  उच्च विद्यालय केसठ की कक्षा 9 की छात्रा आशकी कुमारी वर्ग कक्ष में ही पढ़ाई के दौरान बेहोश हो गई। आनन फानन में विद्यालय के शिक्षकों ने बेहोश हुई छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केसठ में ईलाज करा कर परिजनों को बुला घर भेज दिया। वही अधिक गर्मी की वजह से कई छात्र छात्राओं के नाक से खून निकलने की खबर मिली है।

सोमवार को भीषण गर्मी के कारण लोग काफी परेशान दिखे। वही, छात्राओं के बीमार पड़ने से अभिभावकों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी व लू का दौर जारी है। जबकि विभाग द्वारा स्कूलों का संचालन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है।