प्रोफेसर के चेंबर में घुसकर दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली गर्दन के आर-पार, सीसीटीवी खंघाल रही पुलिस

प्रोफेसर के चेंबर में घुसकर दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली गर्दन के आर-पार, सीसीटीवी खंघाल रही पुलिस

केटी न्यूज /पटना /सीतामढ़ी

 दिन-दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने कॉलेज में घुसकर एक प्रोफेसर को गोली मार दी। गोली प्रोफेसर के गर्दन में लगकर आर पार कर गई। वो मौके पर ही लूढक गए।  घायल प्रोफेसर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार प्रोफेसर रवि पाठक हर दिन की तरह मंगलवार को भी समय से राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज पहुंचे थे। वे कॉलेज में मौजूद थे, तभी बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राम कृष्णा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने किस कारण से प्रोफेसर को गोली मारी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।

बता दें कि, रवि पाठक कॉलेज में फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी हैं। वह अपने ड्यूटी पर थे इसी दौरान अपराधी कॉलेज के अंदर घुसे और प्रोफेसर को गोली मार दी।इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम है। घटना के सूचना के बाद मौके पर सदर डीएसपी रामकृष्ण पहुंचे हैं और मामले की तहकीकात में जुटे हैं। गोली रवि पाठक के जबड़े में लगी है। बताया जा रहा है कि,कॉलेज में ठेकेदारी का काम भी बड़े व्यापक तौर पर चल रहा है ऐसे में ठेकेदारी के वर्चस्व को लेकर रवि पाठक को निशाना बनाए जाने की बात सामने आ रही है।