सीमा विवाद में ट्रैक पर कई घंटे ट्रैक पर पड़ा रहा युवती का शव

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत के बाद रेल पुलिस की संवेदनहीनता देखने को मिली। करीब चार घंटे के बाद बक्सर एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। इसके पहले ट्रैक पर करीब चार घंटे तक उक्त युवती का शव पड़ा रहा। इस दौरान उसके उपर से कई ट्रैन गुजरी तथा कुत्ते व मांसाहारी पक्षी भी उसे नोच रहे थे।

सीमा विवाद में ट्रैक पर कई घंटे ट्रैक पर पड़ा रहा युवती का शव

- एसपी के निर्देश पर औद्योगिक थाने की पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, शिनाख्त का प्रयास जारी

- परसिया के पास टेªन की चपेट में आने से हुई थी युवती की मौत, शव के उपर से गुजरी थी कई टेªन, कुत्ते व पक्षियों ने किया क्षतिग्रस्त

केटी न्यूज/बक्सर 

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत के बाद रेल पुलिस की संवेदनहीनता देखने को मिली। करीब चार घंटे के बाद बक्सर एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। इसके पहले ट्रैक पर करीब चार घंटे तक उक्त युवती का शव पड़ा रहा। इस दौरान उसके उपर से कई ट्रैन गुजरी तथा कुत्ते व मांसाहारी पक्षी भी उसे नोच रहे थे। 

जानकारी के अनुसार दानापुर-डीडीयू रेलखंड के बक्सर-वरुणा स्टेशन के बीच परसिया गांव के समीप टेªन की चपेट में आने से लगभग 20 से 25 वर्ष की एक अज्ञात युवती की मौत हो गई। उसका ट्रैक पर पड़ा था, लेकिन इसकी जानकारी के बाद भी रेल प्रशासन व स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने से शव लावारिस हालत में पड़ा रहा।

कई घंटो से लावारिस हालत में शव पड़े रहने से आवारा कुत्ते व पशुओं की नजर लग गई। बताया जाता रहा कि रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस इस दौरान सीमा विवाद उलझ, शव को उठा पोस्टमार्टम कराने में हाथ खड़ा किये हुए थे। जब मीडिया को जानकारी मिली तो सूचना एसपी शुभम आर्या को दी गई। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को उठा पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव उठाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी।

बताया जाता है कि मृत युवती लाल रंग की स्वेटर और काले रंग की सलवार पहने हुए थी। कुछ ग्रामीणों ने बताया उसे कुल्हड़िया गांव की ओर से रेलवे ट्रैक की तरफ जाते हुए देखा गया था, लेकिन किसी ने पूछताछ नहीं की। जब, घटना की सूचना मिली तो आसपास के ग्रामीणों की

भीड़ उमड़ पड़ी, इसकी सूचना पुलिस कप्तान शुभम आर्य को दी गई, तब औद्योगिक थाना पुलिस हरकत में आई।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को उठा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। है। उन्होंने आशंका जताई कि युवती आसपास के ही किसी गांव की हो सकती है।

वही, इस घटना के बाद रेल पुलिस की संवेदनहीनता की चर्चा हो रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा विवाद के कारण शव की दुर्गति हो रही थी। इस दौरान कई टेªन भी गुजरी। जबकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि टैªक पर शव मिलने पर उसे वहां से हटाने के बाद ही टेªन गुजरती है।