बच्चों की मौत पर राजनीति ना करें-सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गृह सचिव को चिट्ठी लिखी।उन्होंने कहा स्वास्थ्य सचिव ‘बेबी केयर न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल’ में आग लगने के बाद से ही गायब हैं।

बच्चों की मौत पर राजनीति ना करें-सौरभ भारद्वाज
Saurabh Bhardwaj

केटी न्यूज़/दिल्ली

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गृह सचिव को चिट्ठी लिखी।उन्होंने कहा स्वास्थ्य सचिव ‘बेबी केयर न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल’ में आग लगने के बाद से ही गायब हैं।उन्होंने कहा कि हादसे को चार दिन हो गए, लेकिन अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं है. इस घटना में सात नवजातों की मौत हो गई थी।उन्होंने अस्पताल में आग लगने की घटना के संबंध में उप-राज्यपाल वीके सक्सेना पर भी हमला बोला और मासूम बच्चों की मौत पर राजनीति नहीं करने को कहा।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,जो अफ़सर आदेश नहीं मानते, फ्री इलाज रोकते हैं, मुफ़्त दवा नीति को रोकते हैं, जनता के काम रोकते हैं, एलजी साहब का उन्हें संरक्षण है।एलजी साहब ने स्वास्थ्य सचिव के विषय में एक शब्द भी नहीं कहा।एलजी साहब को शिकायत करने का कोई फ़ायदा नहीं, वे ऐसे अफ़सरों को संरक्षण देते हैं।भारद्वाज ने कहा कि बार-बार फ़ोन, मैसेज और ईमेल के बाद भी स्वास्थ्य सचिव का कोई जवाब नहीं आया।

दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल में हुए अग्निकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया गया है।जांच में पता चला कि इस अस्पताल का लाइसेंस 31 मार्च को ही एक्सपायर हो गया था।अस्पताल में आग जैसे हादसों से निपटने के लिए फायर न तो आग बुझाने के लिए यंत्र, और न ही कोई इमरजेंसी गेट पाया गया।यह अस्पताल अवैध तरीके से चल रहा था।